विराट कोहली के फैन ने दुनियाभर के आर्टिस्ट को किया फेल, ना हाथ- ना पैर, बॉडी के ऐसे हिस्से से बनाई तस्वीर, VIDEO देख हैरत में लोग
Published - 10 Sep 2023, 07:15 AM

Table of Contents
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता केवल भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद है. उन्हें पूरी दुनिया में प्यार और सम्मान दिया जाता है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें करोड़ों की संख्या में फॉलो किया जाता है. हाल ही में विराट कोहली के फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है एक आर्टिस्ट ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की ऐसी हैरतअंगेज़ अंदाज़ में तस्वीर बनाई. जिसे देखने के बाद हर कोई बस हैरत में है. विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर बनाने में उसने ना हाथ का इस्तेमाल किया और ना ही पैर का, ऐसे में इस फैन कैसे बनाई ये पेंटिंग आइये जानते हैं.
हैरतअंगेज़ तरीके से बनाई विराट की पेंटिंग
वैसे तो आपने सोशल मीडिया पर कई आर्टिस्ट को पेंटिंग बनाते हुए देखा होगा. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये आर्टिस्ट विराट कोहली (Virat Kohli) का बहुत बड़ा फैन है. ये कोहली की पेंटिग को अपने हाथ से नहीं बल्कि अपनी जीभ से बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि विराट कोहली की पेंटिंग बनाते समय आर्टिस्ट को कोई भी दिक्कत नहीं होती है. वह मिनटों में अपनी जीभ के साथ विराट कोहली की तस्वीर तैयार कर देता है. फैंस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं. विराट कोहली के इस अनोखे फैंस की तारीफ अब चारों ओर की जा रही है.
A fan made Virat Kohli's art with his tongue. pic.twitter.com/me6xZqappu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2023
Virat Kohli के करोड़ो हैं फैंस
विराट कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 257 मिलियन युज़र्स फॉलो करते हैं, जो विराट कोहली की लोकप्रियता को दर्शाता है. आए दिन विराट कोहली का फैन मोमेंट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना रहता है. फिलहाल आर्टिस्ट के ये वीडियो जमकर वायरल है. इस वीडिया पर फैंस तमाम तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ यूज़र्स इसे अद्भुत भी बता रहे हैं.
Virat Kohli का ऐसा रहा है अब तक का करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 111 टेस्ट मैच में 49.29 की औसत के साथ 8676 रन बनाए है. उनके नाम 29 शतक भी दर्ज है. इसके अलावा वनडे में पूर्व कप्तान ने 277 मैच खेलते हुए 57.08 की औसत के साथ 12902 रन के साथ 46 शतक भी अपने नाम किया है. वहीं टी-20 में किंग कोहली ने 115 मैच में 52.73 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.
यह भी पढें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा