IND vs ENG टेस्ट सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली का हुआ तगड़ा नुकसान, सदमे में करोड़ों फैंस

Published - 07 Feb 2024, 10:05 AM

Virat Kohli , ICC test rankings, team india ,

Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय घरेलू मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर नहीं आए. ये दोनों मैच से बाहर हो गए. विराट निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच नहीं खेल थे. लेकिन इस मैच में नहीं खेलने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. अचानक उन परअब मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

Virat Kohli को लगा बड़ा झटका

रणजी में Virat ने बल्ले से मचाई तबाही, चौको-छक्को की बरसात कर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
Virat Kohli

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। पहला मैच इंग्लैंड ने 28 से जीता था. दूसरे मैच में भारत ने जोरदार वापसी की और इंग्लैंड को 106 से हरा दिया. विशाखापत्तनम में हुए इस मैच के बाद आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लिश टीम के खिलाफ दो मैच नहीं खेलने के बाद उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है.

कोहली की आईसीसी रैंकिंग में गिरावट

Virat Kohliआपको बता दें कि आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) 7वें नंबर पर आ गए हैं. वह 760 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. इससे पहले वह छठे स्थान पर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने उनसे ये जगह छीन ली. फिलहाल वह ताजा रैंकिंग में 765 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं.

इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट की भी रैंकिंग में गिरावट आई है. वह दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में रूट ने बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिया. इसके चलते उनकी रैंकिंग में भी गिरावट आई है.

Virat Kohli बाकी बचे मैच भी मिस कर सकते

जो रूट 797 के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने नीचे धकेल दिया है, जो फिलहाल 818 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन 864 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए नहीं दिखाई दे सकते है.

आपको बता दें कि हाल ही में कोहली के दोस्त एबी डिविलर्स ने अपने एक वीडियो में बताया था कि पूर्व भारतीय कप्तान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. इस वजह प्रबल संभावना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 9 साल बाद चयनकर्ताओं को आई संजू सैमसन की याद, आखिरी 3 टेस्ट में अचानक दिया मौका, इस पर्ची को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

Virat Kohli team india ICC Test Rankings
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर