"हम असली कोहली को खेलते देखना चाहते हैं", विराट को फॉर्म में लाने के लिए फाफ ने उठाया बड़ा कदम

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sanja Bangar reaction on Virat kohli

भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का समय उनके करियर के लिहाज़ से बिलकुल सही नहीं जा रहा है. आईपीएल 2022 में विराट अपनी ज़िंदगी की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीज़न कोहली (Virat Kohli) ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 14.8 की खराब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए हैं. वहीं पिछली 2 पारियों में यह खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गया. लेकिन इसके बावजूद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इनको बैक किया है.

फाफ डुप्लिसिस ने किया Virat Kohli को बैक

Faf Du Plesis Backs Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लिसिस के हाथों में थमाई है. आरसीबी को इनकी कप्तानी काफी रास आ रही है. 8 में से 5 मुकाबले जीतने के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर बनी हुई है.

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस के दौरान फाफ ने अपने टीम के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli को बैक किया और उनके बारे में एक बहुत बड़ा बयान दिया. फाफ ने आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस के दौरान कहा कि,

"हम असली विराट कोहली को खेलता देखना चाहते हैं - चाहते हैं कि वह आगे बढ़े."

टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का ऐलान

rcb vs rr 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 39वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है. जिसमें बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया.

आरआर की पारी का आगाज़ काफी निराशानजक रहा है. टीम ने पॉवरप्ले के अंदर-अंदर 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए. जिसमें ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे जोस बटलर का नाम भी शामिल है. अगर राजस्थान को इस मैच में आरसीबी के सामने अच्छा टोटल खड़ा करना है तो कप्तान संजू सैमसन को बड़ी पारी खेलनी होगी.

Virat Kohli RCB faf du plesis IPL 2022