आईपीएल 2022 में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सीजन में विराट के बल्ले से केवल 1 ही पचासा देखने को मिला है. एक तरफ विराट कोहली धीमी पारी खेलने के लिए फैंस के निशाने पर हैं. क्योंकि, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 33 गेंदों पर 30 रनों की धीमी पारी खेली. जबकि विराट कोहली को हमेशा 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए देखा जाता है. पर, वह इस साल आईपीएल 2022 में काफी स्लो बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह कि उन्होंने खराब फॉर्म बावजूद भी IPL में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Virat Kohli ने ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
Virat Kohli becomes the first player to face 5000 balls in IPL.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 4, 2022
Most balls faced:
5011* - Virat Kohli
4810 - Shikhar Dhawan
4429 - Rohit Sharma
4062 - David Warner
4042 - Suresh Raina#IPL2022 #RCBvCSK
आईपीएल में वैसे तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं. वह भले ही इसमें कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हो. लेकिन, वह आईपीएल में बतौर 6 हजार बनाने बाले इकलौते खिलाड़ी हैं. साथ ही उन्होंने आरसीबी के लिए 218 मैच खेले चुके हैं.
वहीं आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 5 हजार गेंद खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन का नाम है. जिन्होंने आईपीएल में 4810 गेंदों का सामना किया है.
CSK पर भारी पड़ी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच आईपीएल 2022 का 49वां मैच खेला जा रहा है. इसमें बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर के लिए महिपाल लोमरोर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बैटिंग की. वहीं अब चेन्नई की पारी की बात करें तो, ऋतुराज और डेविड कॉन्वे नें टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई.
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. उसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया. जिसकी वजह से सीएसके की टीम को इस मुकाबले में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए महेश तीक्षाना और मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की. महेश ने 3 विकेट झटके. जबकि मोईन को 2 सफलताएं हासिल हुईं. वहीं अंक तालिका में चेन्नई की टीम 10 में 3 मैच जीतकर 9वें स्थान पर बरकरार है.