फैब-4 के खिलाड़ियों में कब लगाया किसने शतक, विराट कोहली की हालत दिख रही खस्ता

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: लीड्स में 7 रन पर आउट हुए विराट कोहली ने लगाई एक ऐसी फिफ्टी, जो कोई नहीं करना चाहेगा अपने नाम

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां, एक ओर इंग्लिश कप्तान बैक टू बैक शतक लगा रहे हैं, तो वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज ही नहीं बल्कि पिछले काफी वक्त से कोहली का बल्ला रनों के सूखे से जूंझ रहा है। हालांकि वह अभी भी फैब-4 का हिस्सा हैं, लेकिन इन टॉप-4 बल्लेबाजों में कोहली की हालत सबसे खराब दिख रही है।

कोहली ने अब तक टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं, लेकिन लगभग दो सालों से वह शतक नहीं लगा सके हैं और पारी दर पारी ये इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको फैब-4 में मौजूद चारों बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं कि कब-किसके बल्ले से निकला है आखिरी शतक।

                    टॉप-4 बल्लेबाजों ने कब बनाया शतक

1- जो रूट

virat kohli

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट मौजूदा समय रेड हॉट फॉर्म में हैं। भारत के सात खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में उन्होंने लगातार शतक लगाए हैं। जी हां, नॉटिंघम में 109 रन बनाए, लॉर्ड्स में 180 रन बनाए और फिर लीड्स में 121 रन पर आउट हुए हैं। मतलब इंग्लैंड के कप्तान का आखिरी टेस्ट शतक 121 रन बनाए। उन्होंने 108 टेस्‍ट मैचों में 23 शतक और 50 अर्धशतक है। वनडे में उन्‍होंने पिछला शतक जून 2019 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जड़ा था। ये कहना गलत नहीं होगा कि रूट जिस तरह टेस्ट में रन बना रहे हैं, वनडे में भी मौका मिलते ही वह शतक लगाने से नहीं चूकेंगे।

2- केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अब तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 24 शतक व 33 अर्धशतक लगाए हैं। पिछले शतक की बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में शतक लगाया था। वो शतक नहीं बल्कि दोहरा शतक था। इसके बाद उन्‍होंने 2 टेस्‍ट की 4 पारियां और खेली। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 2019 जून में शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद उन्‍होंने 7 वनडे मैच और खेले।

3- स्टीव स्मिथ

virat kohli

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्‍टीव स्मिथ भी फैब-4 के सदस्य हैं। उन्होंने बैन के बाद जब से वापसी की है, तब से उनके बल्ले ने कई धुंआधार पारियां खेली हैं। अब तक के टेस्ट करियर में स्मिथ ने 77 टेस्‍ट मैचों में 27 शतक और 31 अर्धशतक जडे हैं। उन्‍होंने पिछला टेस्‍ट शतक इसी साल जनवरी में भारत के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद 3 पारियों में उन्‍होंने 2 अर्धशतक जड़े। वहीं वनडे में उनका पिछला शतक नवंबर 2020 में भारत के खिलाफ आया था। इसके बाद उन्‍होंने सिर्फ एक और वनडे मैच खेला।

4- विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। लीड्स में 7 रन पर आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना लिया है, जिसे कभी कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। जी हां, कोहली पिछली 50 अंतरराष्ट्रीय पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं, जो अब तक उनके करियर का सबसे लंबा शतक का सूखा है। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 94 टेस्‍ट मैच में 27 शतक और 25 अर्धशतक हैं।

उन्‍होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्‍लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था। मगर, इसके बाद 18 टेस्‍ट पारी में वो एक भी शतक नहीं लगा सके। वहीं उन्‍होंने पिछला वनडे शतक अगस्‍त 2019 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लगाया था।इसके बाद 15 प‍ारियों में वह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल पाए।

विराट कोहली केन विलियमसन टीम इंडिया जो रूट