Virat Kohli: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बड़ा मुकाबला भारत और गत चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में पूरी दुनिया की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर थी. क्योंकि वह मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने में एक दम दूर हैं.
उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में 48 इंंटरनेशनल शतक बना लिए हैं. कोहली 1 शतक बनाते ही सचिन की बराबरी कर लेंगे. उनके 49 शतक हो जाएंगे. मगर ऐसा तो नहीं हो सका. मगर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Virat Kohli ने खिलाफ शून्य पर हुए आउट
Virat Kohli
इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया शुरुआत में फंस सी गई थी. इंग्लैंड खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 40 रन के स्कोर पर भारत के 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर आए.
लेकिन लगातार 9 डॉट बॉल खेलने के बाद कोहली प्रेशर में आ गए और हड़बड़ाहट में गलत शॉट खेल बैठे. कोहली बिना खाता खोले ही डेविड बैली का शिकार हो गए. बता दें कि विराट टी20 और वनडे विश्व कप में 0 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने में एक दम दूर हैं. उनके ODI में 48 शतक है. जबकि सचिन के 49 शतक है. जिसके लिए किंग कोहली को अभी कुछ पारियों का इंतजार करना पड़ेगा. मगर उन्होंने 0 पर आउट होने पर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
विराट सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले पहले स्थान पर आ गए हैं. वह 34 बार 0 पर आउट हुए हैं. सबसे ज्यादा 11 बार विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर अपना विकेट गंवाया हैं. वहीं सचिन ने भी 34 बार अपना विकेट बिना खाता खोले गंवाया दिया. वहीं इस मामले में तीसरे पर रोहित, चौथे पर वीरेंद्र सहवाग और पाचवें स्थान पर सौरव गांगुल हैं जो 29 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
Most Ducks for India
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 29, 2023
(While batting at Top 7)
34 - Virat Kohli*
34 - Sachin Tendulkar
31 - Virender Sehwag
30 - Rohit Sharma
29 - Sourav Ganguly#ICCCricketWorldCup