IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार की रात को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजो का काल बनकर आए। आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने हार्दिक पाण्ड्या की टीम के सामने अपने पुराने अवतार में आकर सिर्फ 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बना डाले।
विराट को इस प्रकार बल्लेबाजी करता देख हर कोई खुश था, साथ ही उन्होंने ये मैच जिताऊ पारी खेलकर मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाने वाले सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Virat Kohli ने सुरेश रैना के रिकॉर्ड की करी बराबरी
विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी है, विराट के नाम भारतीय लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वहीं सुरेश रैना कई सालों तक इस मामले में नंबर-1 बने हुए थे।
सुरेश रैना अब तक आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी भी थे, उन्हें 205 पारियों में 14 बार ये खिताब मिला था। वहीं अब गुजरात के खिलाफ कोहली को भी 221 मैचों में अपना 14वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद उन्होंने रैना की बराबरी कर ली है।
Virat Kohli अभी भी रोहित शर्मा और एमएस धोनी से पीछे
इसके साथ ही बात की जाए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तो इस लिस्ट में सबसे आगे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है, जिन्होंने 226 मैचों में 18 बार ये खिताब हासिल किया है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है, माही को 233 मैचों में 17 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं पूर्व आईपीएल खिलाड़ी यूसुफ पठान 177 मैचों में 16 बार अवॉर्ड जीतकर तीसरे स्थान पर है।
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले भारतीय खिलाड़ी
18 - रोहित शर्मा
17 - एमएस धोनी
16 - युसुफ पठान
14 - विराट कोहली
14 - सुरेश रैना