लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विराट कोहली की एंट्री, इस कदम के बाद बढ़ी उम्मीदें
Published - 09 Jul 2025, 01:30 PM | Updated - 09 Jul 2025, 01:33 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जहां पर दोनों टीमों के बीच में सीरीज 1-1 से बराबर है। अब सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। जहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) की एंट्री होने जा रही है। खुद किंग कोहली ने ही इस दस्तक की आहट दी है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन वो अब लॉर्ड्स के मैदान पर नजर आ सकते हैं।
लॉर्ड्स के मैदान पर नजर आएंगे Virat Kohli!

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं। हाल ही में उन्हें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ में तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन 2025 में देखा गया था। जहां पर वो नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ में लंदन में सेंट जॉन्स वुड इलाके में रह रहे हैं। विंबलडन 2025 के मैच लंदन में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे हैं, जो विराट के निवास के करीब है।
अब दावा किया जा रहा है कि विंबलडन 2025 के मैच को देखने के बाद अब वो लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम को मैच देखने पहुंच सकते हैं। लॉर्ड्स का मैदान ऐतिहासिक है। वहीं, इस मैदान पर जिस भी टीम को जीत हासिल होगी, वो सीरीज में लीड हासिल कर लेगा। ऐसे में अगर विराट कोहली इस मैच को देखने के लिए पहुंचते हैं, तो ये फैंस के लिए किसी बोनस से कम नहीं होगा। ये मैच अपने आप में काफी रोमांचक हो जाएगा।
विंबलडन का मैच देखने के बाद क्या बोले Virat Kohli
विंबलडन 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। मैच के बाद विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स बातचीत में कहा था कि,
‘मैं चाहता हूं कि कार्लोस अलकराज और नोवाक फाइनल में पहुंचे और नोवाक खिताब जीते, क्योंकि ये उनके करियर के इस पड़ाव में उनके लिए जबरदस्त होगा। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं। क्रिकेट में, चुनौतियों में से एक यह है कि आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।
आप सुबह वार्म-अप करते हैं और फिर वापस आकर ड्रेसिंग रूम में इंतजार करते हैं, क्योंकि आप नहीं जानते कि आप कब बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। वहां बैठकर, खेल को पढ़ते हुए, स्थिति बहुत तेजी से बदल जाती है। टेनिस में शायद आपने स्थितियां निर्धारित की हैं, आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं।’
लॉर्ड्स में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की तो ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा समय में सीरीज 1-1 से बराबर है। एक और लीड्स में जीत के बाद अब इंग्लिश टीम वापसी का इंतजार करेगी, तो दूसरी ओर भारतीय टीम एजबेस्टन में जीत के बाद काफी उत्साहित है।
अब शुभमन गिल लॉर्ड्स में भी जीत दर्ज करना चाहेंगे। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 19 मैच खेले हैं। जिसमें टीम को सिर्फ तीन में ही जीत मिली है। वहीं, 12 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तो 4 मैच ड्रा रहे हैं।
मैच | जीत | हार | ड्रॉ |
19 | 3 | 12 | 4 |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर