Naveen-ul-Haq: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए टीमों ने भारत का रुख करना शुरु कर दिया है. वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इंडिया पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंर नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq Retirement) ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
24 साल की उम्र में Naveen-ul-Haq ने वनडे से लिया संन्यास
विश्व कप से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है.अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq ) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
नवीन ने सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखते हुए कहा कि भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद 50 ओवर वनडे को अलविदा कह देंगे. गौरतलब है कि नवीन आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली से झड़प के कारण सुर्खियों में आए थे.
नवीन हुए भावुक बोले- मेरे लिए यह निर्णय आसान नहीं है
किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास लेना आसान नहीं होता है. लेकिन एक किसी ना किसी दिन क्रिकेटर को बिदाई लेनी ही पड़ती है. नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने कहा कि वह एकदिवसीय प्रारूप से बिदा ले रहे हैं, लवेकि टी20 क्रिकेट में इस नीली जर्सी में अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा,
''अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अत्यंत सम्मान की बात है, मैं इस विश्व कप के अंत में एकदिवसीय प्रारूप से अपनी संन्यास की घोषणा करना चाहूंगा और अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में इस नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा, यह निर्णय लेना आसान नहीं है लेकिन अपने खेल करियर को लंबा करने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा, मैं क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और मेरे सभी प्रशंसकों को के लिए अटूट प्यार के लिए अभारी हूं''
वनडे में कुछ ऐसा रहा करियर
नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने एकदिवसीय क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ. लेकिन उन्हें इस प्रारुप में ज्यादा मौके नहीं मिल सकें. नवीन ने पिछले 7 सालों में अफगानिस्तान के लिए सिर्फ वनडे में सिर्फ 7 मैच ही खेले. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने खाते में जोड़े.