Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन तथा किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेहतरीन क्रिकेट के साथ ही ऑन फिल्ड दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपने गर्मजोशी या फिर कड़वाहट भरे रिश्तों के लिए भी जाने जाते हैं. एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के साथ उनकी बेहतरीन और प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनसे उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं और हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने विश्व कप टीम में जगह बना ली है.
इस खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप टीम में एंट्री
वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमें अपने अपने स्कवॉड का ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भी अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. विश्व कप के लिए घोषित टीम में अफगानिस्तान ने लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) को भी शामिल किया है. बता दें कि नवीन-उल-हक अपने खेल से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. IPL 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ विवाद ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई थी.
Naveen Ul Haq added to Afghanistan's World Cup squad. pic.twitter.com/8GAPwamwvC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2023
विराट-नवीन के टक्कर के देखने के लिए फैंस उत्साहित
ऐसा माना जाता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) उन गेंदबाजों को कभी नहीं छोड़ते जिनसे उनका कभी भी पंगा हुआ हो. विश्व कप में अब विराट कोहली और नवीन-उल-हक की भिड़ंत तय है. ऐसे में देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है. बता दें कि IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले नवीन उल हक आरसीबी के विराट कोहली से उलझ गए थे.
हक की तरफ से इस विवाद में गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे जिसके बाद ऑन फिल्ड इस लड़ाई को टीवी पर करोड़ों लोगों ने देखा था. बता दें कि नवीन-उल-हक के अच्छे तेज गेंदबाज हैं और 7 वनडे मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं.
विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्ला ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक.
रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब, सैफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी, खुद फैंस को दी खुशखबरी