Virat Kohli को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था ये ऑस्ट्रेलियाई, खिलाड़ी ने खुद किया इस बात का खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
पूर्व क्रिकेटर ने चुनी, U-19 WC की बेस्ट प्लेइंग-XI टीम, बाबर के साथ विराट कोहली को सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर मैदान में और मैदान के बाहर भी काफी विवादों में फंस जाते हैं. कोहली का आक्रामक रवैय्या ही उनकी स्ट्रेंथ है, चाहें फिर वो बल्लेबाज़ी हो या कप्तानी, विराट हमेशा आक्रामक अंदाज़ में ही बल्लेबाजी करते हैं और कप्तानी में भी उनका यही अंदाज था. लेकिन कभी-कभी विराट कोहली का ये आक्रामक अंदाज़ उनके लिए सर दर्द बन जाता है. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स विराट के इस आक्रामक अंदाज़ को लेकर उनकी आलोचना भी कर चुके हैं. मगर उनके इस आक्रामक रवैये के चलते स्टंप घोंपकर मारना चाहता था.

Virat Kohli को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था ये खिलाड़ी

virat kohli

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ एड कॉवन ने फॉक्स स्पोर्ट्स को साक्षात्कार (इंटरव्यू) देते हुए बताया कि जब वह साल 2013 में भारत के दौरे पर थे तो उस दौरान एड कॉवन (Ed Cowan) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मैदान पर काफी गरमा गर्मी हो गई थी. जिसके चलते विराट ने एड कॉवन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, कुछ अनुचित शब्द विराट ने कॉवन को कहे थे, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहते थे.

ऐसे कई बार हुआ है जब कोहली गुस्से में मैदान पर अपना आपा खो बैठे. जिसके चलते उन्होंने कई बार तो अंपायर तक को नहीं छोड़ा. जिसके लिए कोहली (Virat Kohli) की पूरे क्रिकेट जगत में कई बार आलोचना भी हुई है. लेकिन कोहली का खेलने का अंदाज़ हमेशा से एक ही रहा है.

कोहली का बर्ताव नहीं आया एड कॉवन को पसंद

virat kohli

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एड कॉवन (Ed Cowan) ने कहा कि,

'उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था. एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था. बेहद अनुचित, लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है. जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी.'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने कहा,

'उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उसे घोंपकर मार दूं. मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है.'

ऐसे मैदान पर कई किस्से हुए हैं जब विराट (Virat Kohli) विपक्षी टीम के कई खिलाड़ियों से भिड़े हैं और जिससे कई विवाद भी खड़े हुए हैं. चाहें फिर हम इस सूची में नाम मिचेल जॉनसन का लें या जेम्स एंडरसन का लें, विराट कोहली ने किसी को नहीं बक्शा.

Virat Kohli former austrailian player