VIDEO: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में Virat ने निभाई कप्तानी की भूमिका, कोहली के इस अहम फैसले ने टीम इंडिया को दिलाया अहम विकेट
Published - 07 Dec 2022, 09:07 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:35 AM

Table of Contents
VIDEO: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में Virat ने निभाई कप्तानी की भूमिका, कोहली के इस अहम फैसले ने टीम इंडिया को दिलाया अहम विकेट∼
Virat Kohli: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर बुधवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ.
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते खेल से बाहर हो गए. उनकी गैरमौजूदगी में उप कप्तान केएल राहुल टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आए. लेकिन इसके बावजूद जब डीआरएस लेने की बात आई तो सबसे आगे विराट कोहली (Virat Kohli) नज़र आए. उनकी वजह से टीम को घातक मुश्फिकुर रहीम की विकेट लेने में सफलता मिली.
Virat Kohli ने निभाई कप्तान की भूमिका
दरअसल, बांग्लादेश की पारी का 19वां ओवर टीम इंडिया के स्टार युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे थे. जिनके ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम डिफेंड करना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगते हुए पैड्स को छूकर लेग स्लिप में खड़े शिखर धवन के हाथों में चली गई.
सभी खिलाड़ियों ने बहुत शानदार अंदाज़ में अपील की. लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए. ऐसे में खिलाड़ियों ने रिव्यू लेने पर विचार विमर्श किया. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज़्यादा उत्साहित नज़र आए. उन्होंने मौजूदा उप कप्तान केएल राहुल को डीआरएस लेने के लिए कहा. वहीं राहुल ने भी उनकी बात मान ली और रिव्यू ले लिया. जिसके बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1600401072949903360?s=20&t=Kx3VrtEwAeKnF97FHucxHA
सिराज, उमरान और सुंदर ने बरपाया कहर
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ों ने अब तक इस मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की है. खासकर मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. जहां उमरान ने 1, सिराज ने 2 तो सुंदर ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
सिराज ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को चलता किया था. वहीं उमरान ने घातक लग रहे नजमुल होसैन शांतो को भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी जादुई गेंदबाज़ी से बांग्लादेश टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम को तो अपने जाल में फसाया ही, साथ ही उन्होंने अफीफ होसैन का भी विकेट झटका.
यह भी पढ़े: VIDEO: विकेट लेने के बाद रोनाल्डो की नकल करते नजर आए मोहम्मद सिराज, वायरल हुआ वीडियो
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli kl rahul BAN vs IND 2022 BAN vs IND MUSHFIQUR RAHIM bangladesh cricket team BAN vs IND 2022 2nd ODI