'वो विराट कोहली को एशिया कप से भी ड्रॉप कर देंगे', क्या इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की भविष्यवाणी होगी सच?

Published - 31 Jul 2022, 10:06 AM

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम में नहीं शामिल हुए विराट कोहली, जानिए कब करेंगे वापसी?

Virat Kohli: भारत और जिम्बाब्वे के बीच अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है. स्क्वॉड के आगाज से पहले ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं इस सीरीज में विराट कोहली की वापसी होगी और वो लय हासिल करते हुए अगले मिशन की तरफ बढ़ेंगे.

लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं और फिर से उनकी स्क्वॉड में गैरमौजूदगी दिखी. जिम्बाब्वे दौरे से कोहली (Virat Kohli) को बाहर देख पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भविष्यवाणी कर दी है. उनका मानना है कि अब पूर्व कप्तान एशिया कप से भी ड्रॉप किए जा सकते हैं. इसके पीछे की उन्होंने एक बड़ी वजह भी बताई है.

Virat Kohli को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

 danish kaneria on virat kohli

दरअसल दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स की ओर से चुनी गई टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और विराट कोहली को लेकर एक भविष्यवाणी भी कर दी है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

'विराट कोहली को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जरूर खेलना चाहिए था. क्या बीसीसीआई को लगता है कि वह सिर्फ बड़े टूर्नामेंट्स में खेलेगा?, लेकिन अगर वह वहां फेल हुआ तब उसकी खराब फॉर्म पर बात होगी. मुझे लगता है कि यह विराट के साथ अन्याय हो रहा है.'

अब एशिया कप से भी Virat Kohli को कर देंगे बाहर- कनेरिया

 Virat Kohli Dropped Asia Cup 2022

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा,

'आपको क्लिर होना होगा कि आपको विराट के साथ करना क्या है. वेस्टइंडीज टूर पर उसे रेस्ट दिया गया और अब उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में होना चाहिए था. उसे वहां 50 ओवर के गेम में फॉर्म मिल सकता था और फिर एशिया कप खेलना है. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि विराट कोहली को एशिया कप से भी ड्रॉप किया जाएगा.'

जिम्बाब्वे दौरे पर Virat Kohli को खेलने की लगाई जा रही थी संभावना

Virat Kohli

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वेस्टइंडीज के टूर पर आखिरी बार रेस्ट दिया गया है. इसके बाद अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए वो किसी और तरह का आराम नहीं लेंगे बल्कि लगातार क्रिकेट खेलेंगे. ऐसे में हर कोई यही उम्मीद लगाए बैठा था कि वह जिम्बाब्वे टूर का हिस्सा होंगे और वहां बड़े रन बनाकर अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. लेकिन, एक बार फिर विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है.

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 danish kaneria