विराट कोहली के 'ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' बनने का सपना हो सकता है चकनाचूर, ये 3 खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी
Published - 14 Dec 2025, 11:02 AM | Updated - 14 Dec 2025, 11:04 AM
Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को साल 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कोहली का बल्ला 2025 में जमकर बरसा था और यही कारण है कि उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया है।
लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कोहली के लिए अवार्ड जीतने में बड़ी रुकावट बन सकते हैं। यहां तक कि वह उनसे वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी छीन सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वह तीन खिलाड़ी, जो बन सकते हैं कोहली (Virat Kohli) के खिताब के बीच बड़ा रोड़ा।
2025 में Virat Kohli ने मचाया धमाल
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2025 में टीम इंडिया के लिए कुल 13 वनडे मैच खेले हैं। इसमें कोहली ने 65.10 की दमदार औसत के साथ कुल 651 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल है। हालांकि, कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज में बड़ा कमाल नहीं कर सके थे।
शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद अंतिम मैच में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी निकली थी, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक ठोका था। कोहली के इस प्रदर्शन के चलते उनको आईसीसी ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है। बता दें कि, कोहली केवल एकदिवसीय प्रारूप में सक्रिय हैं।
ये दो खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं कोहली का खेल
आईसीसी ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए नामांकित किए गए विराट कोहली (Virat Kohli) का खेल तीन स्टार खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का है, जिनके लिए साल 2025 काफी धमाकेदार रहा है। रूट ने इस साल इंग्लैंड के लिए 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 57.71 की औसत से 808 रन बनाए हैं।
इस दौरान रूट के बल्ले से 3 शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने इस साल कीवियों के लिए 13 मैचों में 18.58 की शानदार औसत के साथ 31 विकेट लिए हैं, जिसमें 1 बार फाइव विकेट और तीन बार फॉर विकेट हॉल शामिल है।
ये खिलाड़ी भी बनेगा मुसीबत
विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईसीसी ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर जीतने की राह में न सिर्फ जो रूट और मैट हेनरी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, बल्कि साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके भी मुसीबत बन सकते हैं। ब्रीट्जके ने इस साल प्रोटियाज के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 64.18 की दमदार औसत से कुल 706 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं। बता दें कि, किंग कोहली अब तक चार (2012, 2017, 2018 और 2023) बार ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं और पांचवीं बार जीतते ही वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर