New Update
- विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया था.
- वहीं अब वे आईपीएल 2024 मे भाग लेने के लिए आरसीबी के खेमे में शामिल हो गए हैं और जमकर पसीना भी बहा रहे हैं.
- हाल ही में फ्रेंचाइजी ने अनबॉक्सिंग इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) भी दर्शकों से मुखातिब हुए थे.
- विराट ने अपनी बात चीत के दौरान बताया कि वे उन्हें किस नाम से संबोधित किया जाए. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि एक नाम से उन्हें संबोधित करना काफी खराब लगता है.
Virat Kohli ने फैंस से किया अनुरोध
- आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले बैंगलुरु में एक इवेंट रखा था, जिसमें टीम की जर्सी के साथ टीम का नाम भी बदला गया. टीम का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कर दिया गया है.
- इस इवेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) भी हिस्सा बने थे. वे इस दौरान फैंस से भी मुखातिब हुए और विराट से पूछा गया कि किंग कैसा महसूस कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: इन 2 शख्स की वजह से आज आपस में लड़ रहे हैं रोहित-हार्दिक, इन्हीं की भड़काई हुई है पूरी आग
- इसके बाद भीड़ कोहली कोहली (Virat Kohli) के नारे लगाने लगी, जिसके बाद विराट ने कहा "दोस्तों आप सभी को शांत रहने की ज़रूरत है.
- हमें जल्द ही चेन्नई पहुंचना है. मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है, जब आप मुझे किंग कोहली कहते हैं. आप लोग मुझे केवल विराट बुलाओ"
- ज़ाहिर है कि विराट के फैंस उन्हें किंग कोहली के नाम से संबोधित करते हैं. हालांकि ये नाम विराट को पसंद नहीं है और उन्होंन खुद कहा है कि आप मुझे केवल विराट के नाम से संबोधित करो.
Question - how's the King feeling?
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2024
- The crowd erupts and chants 'Kohli, Kohli'.
Virat Kohli - guys, you all need to calm, we've to get to Chennai pretty quickly (smiles). I feel embarrassed when you refer me as the king, just tell me Virat. pic.twitter.com/GBA2B75mwe
WPL 2024 में आरसीबी का जलवा
- दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया था.
- स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरीसीबी ने खिताब को अपने नाम किया था. टीम ने 8 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई थी.
- वुमेंस आरसीबी ने पहली बार खिताब जीत कर अपने नाम कर लिया है, जिससे आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं. मेंस टीम की बात करें तो अब तक 16 साल से एक भी खिताब नहीं जीत पाई है.
- पिछले 16 साल में आरसीबी की कमान कई दिग्गज खिलाड़ी ने संभाली, लेकिन किसी ने भी टीम को चैंपियन नहीं बनाया.
2 महीने बाद लौटे Virat Kohli
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेली थी. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में भाग लिया था.
- इस सीरीज़ के बाद विराट ने बीसीसीआई से नीजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया था.
- विराट दूसरी बार पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा गया है. अब 2 महीने के बाद विराट क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे.
- बता दें कि आरसीबी आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च से सीएसके के खिलाफ करेगी और ये मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए 2 टी-20 मैच में विराट ने पहले मैच में 29 रन और दूसरे मैच 0 रनो की पारी खेली थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंन पहले मैच में 38 और 76 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में 46 और 12 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं विश्व कप 2023 में विराट ने 11 मैच में 95.62 की औसत के साथ 765 रनों को अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे.
- इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक निकले थे. आरसीबी को विराट से कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी
कैसा रहा था आईपीएल 2023?
- विराट कोहली (Virat Kohli)ने आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और अपने बल्ले से रनों का अंबार लगया था. उन्होंने सीज़न में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
- उन्होंने 14 मैच में 53.25 की औसत के साथ 639 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान विराट ने 139.82 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी, जिसमें 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक शामिल है.
- विराट ने साल 2016 के बाद आईपीएल 2023 में पूरे सीज़न में 50 से ज्यादा की औसत के साथ रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल