भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। इस समय जिस तरह से खिलाड़ियों को बीच प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है उससे तो किसी भी खिलाड़ी की जगह टीम ना तो पक्की कही जा सकती है और ना ही भारतीय टीम में किसी खिलाड़ी को आना भी आसान है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पिछले लंबे समय से बाहर हैं और वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
कप्तान के साथ तालमेल भी जरूरी है टीम में जगह के लिए
भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को प्रदर्शन के साथ ही टीम के कप्तान के साथ भी बेहतर ट्नूनिंग का होना भी बड़ा जरूरी है।कप्तान के साथ बेहतर तालमेल होने पर किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाना इतना मुश्किल नहीं रहता लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर तीन दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जिसके कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ ज्यादा नहीं बनती है।
ये तीन खिलाड़ी हैं टीम से लंबे समय से बाहर
इसमें से एक तो सभी को पता है कि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ही होंगे इसके साथ ही रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी हैं जिनकी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ ज्यादा नहीं बनने के कारण भी टीम में वापसी करना मुश्किल साबित हो रहा है।
गौतम गंभीर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के सबसे नापसंद खिलाड़ियों की बात करे तो गौतम गंभीर का नाम सबसे पहले आता है। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तो बिल्कुल भी नहीं बनती है। विराट कोहली की कप्तानी में गौतम गंभीर को खेलने का मौका अब तक तो बहुत कम मिला है और वो लंबे समय से बाहर हैं। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच की अनबन की खबरें तो खुलकर सामनें आयी हैं जिससे गौतम गंभीर का टीम में स्थान बनाना मुश्किल हो चला है।
रॉबिन उथप्पा
विराट कोहली की नपंसद की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा के नाम को भी शामिल किया जा सकता है। विराट कोहली को रॉबिन उथप्पा बिल्कुल ही आंखों का कांटा के समान लगते हैं। रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के साथ ही घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोहली के साथ नहीं बनने के कारण से मौका नहीं मिल पाया। रॉबिन उथप्पा को आखिरी बार महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला था।
सुरेश रैना
विराट कोहली के साथ अनबन हुए खिलाड़ियों की बात करें तो सुरेश रैना को भी इसमें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सुरेश रैना पिछले लंबे समय से बाहर हैं। हालांकि वो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए तो जगह बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन टीम से लंबे समय से बाहर रहने का कारण विराट कोहली के साथ अनबन को माना जा रहा है। इन्ही अनबन के चलते रैना को लगातार टीम से बाहर ही रखा जा रहा है।