भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) दुनिया का सबसे पॉवरफुल और पैसे वाला क्रिकेट बोर्ड है. जिसके आगे अतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी कान नहीं हिलाता. लेकिन, एक स्टार खिलाड़ी बोर्ड के सामने सरासर अपनी मनमानी चला रहा है. इन भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस खिलाड़ी बिना आगाहा किए अचानक शुरुआती 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया, वहीं आगामी 3 मैचों में हिस्सा लेने पर भी संशय बना हुआ है. BCCI चाह कर भी इस दिग्गज खिलाड़ी पर कोई कार्यवाई नहीं कर सकता आ. आइए जानते हैं उस धुरंधर के बारे में...
ये खिलाड़ी BCCI के समाने कर रहा है अपनी मनमानी
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए सिर्फ 2 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया. जिसमें BCCI और मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को प्राथमिकता दी. लेकिन, पहले टेस्ट से पहले ही विराट ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया. उनके इस फैसले के बाद फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की. लेकिन BCCI ने कोहली पर एक्शन लेने के वजाए उनकी छुट्टी समर्थन करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उन्हें अपने परिवार को प्राथमिकता देनी चाहिए.
BCCI अधिकारी विराट के संपर्क में है और वह यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह बचे 3 मैचों के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. इस पर अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं. बता दें कि विराट की जगह अगर यह हरकत किसी खिलाड़ी ने की होती तो बीसीसीआई अपना नजरिया बदल लेता.
दूसरे बच्चे के पिता बनने बाले हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) के छुट्टी लेने के बाद फैंस काफी नाराज नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी छुट्टी लेने पर अलग-अलग तर्क दिए गए. बताया कि विराट की मां की तबियत खराब है. वह अस्पताल में भर्ती हैं. जिसकी वजह से किंग कोहली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.
इस अफवाह पर विराट के भाई ने चुप्पी तोड़ी और कहा मीडिया पर ये गलत खबर चलाई जा रही है मां बिल्कुल स्वस्थ्य है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली दूसरे बल्ले के पिता बनने वाले हैं. जिसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस बात की पुष्टी उनके करीबी दोस्त एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कर दी.