वेस्टइंडीज दौरे पर नजरअंदाज किये जाने के बाद, अश्विन ने बनाया अब इस टीम से खेलने का मन

Published - 05 Sep 2019, 05:16 AM

खिलाड़ी

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर जीत अपने नाम कर ली है. अब टीम अपने देश वापसी की तैयारी कर रही है, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसको टीम में खेलने का मौका नहीं दिया गया इसी कारण से वो अब भारत ना आकर इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.

विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

विराट कोहली

वैसे तो विराट कोहली अपने सभी खिलाड़ियों का मौका जरुर देते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज टूर पर उन्होंने एक शानदार गेंदबाज को खेलने का मौका नहीं दिया और वो खिलाड़ी कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन हैं. वैसे तो अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने वहां 11 टेस्ट मैच खेलकर 21.85 की औसत से 60 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया, उन्होंने 552 रन बनाए है जिसमे चार शतक शामिल हैं.

इसके बाद भी रवि शास्त्री और विराट कोहली ने जडेजा को तरजीह दी, इसके सफाई में रवि शास्त्री ने ईएसपीएन स्पोर्ट्स से कहा था कि

“हमने पहले टेस्ट में जडेजा को इसलिए उतारा था क्योंकि हम जिस पिच पर उतरे थे वो ट्रेक धीमा था. उन्होंने अपनी गति से इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल बनाया था. उन्हें पहले सेशन में इस्तेमाल किया जा सकता था.”

रविचंद्रन अश्विन ने नहीं की भारत वापसी

आश्विन

टेस्ट मैच की बात हो और अश्विन को मौका ना दिया जाये यह उनके साथ गलत होगा, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी है, पहले टेस्ट मैच में उनको ना खिलाने की सफाई तो कोच ने दे दी थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में भी इनको नजरअंदाज कर दिया है.

शायद यही रहा होगा जिसके कारण फिलहाल अश्विन भारत नहीं लौटेंगे. इंग्लैंड जाकर वह काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. इसमें अश्विन नॉटिंघमशायर की टीम का हिस्सा होंगे. 15 सितम्बर से भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें अश्विन को जगह नहीं दी गई है, ऐसे में अब वो दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट मुकाबले में भारत वापसी कर सकते हैं क्योंकि उसमे इनको जगह दी जा सकती है.