Virat Kohli: टीम इंडिया में हर साल कई खिलाड़ी स्क्वाड में हिस्सा बनाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने कप्तान को अधिक प्रभावित करने में असफल रहते हैं और शायद यही वजह है कि ये खिलाड़ी स्क्वाड में हिस्सा बनाने के बाद भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाते हैं. विराट ने भी लगभग सात साल तक भारत की कप्तानी संभाली.
उनकी कप्तानी में भी कई खिलाड़ियों नें अपना लंबा करियर बनाया, जबकि कई खिलाड़ी उनकी कप्तानी में मौका नहीं बना पाए. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बार में, जिन्हें स्क्वाड का हिस्सा होने के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया.
अभिमन्यु ईशवरन (Abhimanyu Easwaran)
बंगाल के धमाकेदार बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2021 में रोहित शर्मी की जगह पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शामिल किया गया था. लेकिन वे अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वे पिछले कई सालों से रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया था.
लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया. इस बार भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका दिया गया है. वहीं उनके रेड गेंद आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्हेंने 88 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 47.24 की औसत के साथ 6567 रन बनाए हैं.
प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal)
लिस्ट में दूसरा नाम 32 साल के गुजरात के बल्लेबाज़ प्रियांक पांचाल का आता है, जिन्हें साल 2021 में अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया. प्रियांक लगातार घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 113 प्रथम श्रेणी मैच में 46.71 की औसत के साथ 8035 रन बनाए हैं. इसके अलावा 97 लिस्ट A मैच में उन्होंने 3672 रन बनाए हैं. वहीं 59 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 1522 रन बनाए हैं.
सौरभ कुमार (Saurabh kumar)
साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को मौका दिया गया था. घरेलू टूर्नामेंट मे कमाल का प्रदर्शन करने वाले सौरभ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था. साल 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले सौरभ आज भी टीम इंडिया की ओर से खेलने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने अब तक 64 फर्स्ट क्लास मैच में 278 विकेट लिए हैं. वहीं 35 लिस्ट A मैच में उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किया, जबकि 33 टी-20 मैच में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी
यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना