टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) में जुटे हुए हैं. जिसके लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. क्योंकि विराट जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है. शायद इसलिए ही बीसीसीआई दो सप्ताह पहले टीम मिशन मेलबर्न के लिए रवाना कर दिया ताकि टीम इंडिया वहां की कंडीशन का अच्छे से जायजा ले सके. वहीं सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली को ये कहते हुए सुना जा सकता कि, हां ही हुड्डा आएगा, मैं चला जाऊंगा. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?
Virat Kohli ने ऐसा क्यों कहा ?
एक समय था जब विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थेस लेकिन वो अपने प्रयासों में कतई भी कोई कोताई नहीं नहीं छोड़ रहे थे. उन्हें उस दौरान अभ्यास सत्र के दौरान मैदान जी तोड़ मेहनत करते हुए देखा जा रहा था. जिसके चलते उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 71वें शतक का सूखा खत्म कर डाला. वहीं टी20 विश्व कप से पहले भी किंग कोहली पर्थ में जमकर अभ्यास सेशन में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली ने भले ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच नहीं खेले, लेकिन बैटिंग प्रैक्टिस में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 13 अक्टूबर को विराट कोहली के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें तोड़ा चिल्लाते हुए भी देखा.
दरअसल खिलाड़ियों अभ्यास सत्र के दौरान तय समय सीमा के अनुरूप ही प्रैक्टिस करनी होती है. लेकिन कई बार खिलाड़ी अधिक समय की भी मांग कर बैठते हैं. चलिए अब अपने मुद्दे पर आते हैं. हुआ कुछ यूं था कि विराट को कोई बता रहा था कि नेट पर बल्लेबाजी करने का उनका समय पूरा हो गया था, लेकिन वो अपने खेल में लगे रहे. तभी वीडियों में कोहली को यह कहते हुए सुना गया कि 'हां... हां... हुड्डा आएगा, मैं चला जाऊंगा। उसका ही इंतजार कर रहा'
Another video of Kohli practicing at the WACA. What makes him so great is he just alters one of two aspects to improve his game. #Kohli #T20WorldCup #CricketTwitter pic.twitter.com/V45oWCpBiT
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) October 13, 2022
एशिया कप के बाद टी 20 विश्व कप में भी गरजेगा कोहली का बल्ला ?
रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म पर होगी, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में रन मशीन का रन बनाना ही टीम इंडिया की जीत सुनिचित करता है. अगर एक बार कोहली का बल्ला चल जाए तो उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक पाना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है.हालांकि किंग कोहली खराब फॉर्म के जाल को तोड़ दिया है.
क्योंकि उन्होंने एशिया कप 2022 में भारत की तरफ से 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया. वह इस टूर्नामेंट में शतक और सबसे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. ऐसे में उनसे एक बार फिर उम्मीद की जा सकती है कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की नैय्या पार लागाएंगे.