विराट कोहली को उनकी पिछली नाकामयाबियाँ गिनाना इस कमेंटेटर को पड़ा महँगा, विराट ने कह दी ये बड़ी बात
Published - 14 Jul 2017, 05:02 PM

सबीना पार्क किंगेस्टन, जमैका में खेले गए भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गये पाचवें वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की| टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतारी वेस्ट इंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 39 रन पर अपना पहला विकेट एविन लुईस के रूप में गिरा, जिन्हें हार्दिक पंडया ने पवेलियन की राह दिखाई | इसके बाद नियमित अंतराल में वेस्ट इंडीज के विकेट गिरते रहे ,इस तरह वेस्ट इंडीज ने पचास ओवर में 9 विकेट खो कर 205 रन बनाए | टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सामी ने लिए उन्होंने वेस्ट इंडीज के 4 खिलाड़ियों कों आउट किया और उन्होंने 10 ओवर में 48 रन दिये |
विराट का चला बल्ला -
विराट कोहली का बल्ला काफी समय से शांत था , लेकिन पांचवे वनडे मुकाबले में उन्होंने इसकी भरपाई कर दी | शिखर धवन के जल्दी आउट हो जाने के बाद क्रीज़ पर आए कोहली शुरू से ही रंग में नजर आए और अंत तक नॉट आउट रहते हुए शानदार शतक के साथ टीम को जीत दिलाई | उन्होंने अपनी 111 रन की पारी के दौरान 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए | इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच पुरूस्कार से नवाज़ा गया |
यह जीत पूरी टीम के नाम -
मैच के बाद हुई प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में विराट कोहली ने कहा हमारा और हमारी टीम का पहला उद्देश्य सिरीज़ जीतना था, जिसमे हम सफ़ल हुए . यह पूरी टीम और कुछ बेजोड़ प्रदर्शन की वजह से संभव हुआ है . उन्होंने कहा कि रहाणे ने पूरी सिरीज मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है , वो जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं वह लाजवाब है | शिखर धवन ने पूरी सिरीज़ में अच्छी सुरुआत दिलाई जिससे काफी सहायता मिली . कुलदीप यादव के रूप में भारत कों एक बेहतरीन गेंदबाज़ मिला है वो गेंद से बहुत अच्छा कर रहे है उनका भविष्य उज्वल है | मै पूरी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूँ | हमने जो लक्ष्य सेट किए थे ठीक उसी तरह फॉलो किया नतीजा हम सिरीज जीतने में सफ़ल रहे .
सेरेमनी प्रेजेंटेटर को दिया विराट जवाब -
विराट कोहली ने सेरेमनी प्रेजेंटेटर डैरेन गंगा से कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी चीज़ है टीम कों जीत दिलाना , मै आंकड़ो और नम्बरों पर विश्वास नही रखता मै केवल स्कोर बोर्ड और मुझे क्या लक्ष्य हासिल करना है उसपर फोकस करता हूँ , किस बॉलर को इज्ज़त देनी है और किस बॉलर कों टारगेट करना है यह मेरी रणनीति का हिस्सा होता है | चाहे बड़ा टोटल चेज़ करना हो या छोटा मै गेम की मांग के हिसाब से खेलता हूँ, यह उन्होंने तब जवाब दिया जब डैरेन ने कोहली को उनकी पिछली नाकामियों के बार में सवाल किया |