''अभी नहीं तो कभी नहीं...', अगर विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो करनी होगी धमाकेदार वापसी

Published - 14 Aug 2022, 02:07 PM

किंग कोहली ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू, खुद वीडियो के जरिए दिखाई अपनी 14 सा...

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने एशिया कप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म पर निशाना साधा है. दरअसल एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहे होंगी, क्योंकि कोहली इस टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में किंग कोहली की फॉर्म को लेकर खेल पंडितों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. वहीं दानिश कनेरिया का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कोहली को एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Virat Kohli को एशिया कप में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

SL vs Pak 2022
IND vs PAK 2022: Danish Kaneria

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. जिसके लिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया था, हालांकि वो जिम्बाव्बे के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का भी हिस्सा नहीं है. ऐसे में कोहली सीधा एशिया कप में वापसी करते हुए नजर आएंगे. जहां उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहे होंगी. वहीं दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कोहली की फॉर्म पर बातचीत करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

"अगर कोहली टी 20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें धमाकेदार वापसी करनी होगी' उन्हें किसी भी हालत में एशिया कप में प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी' आप टीम के साथ इतना बड़ा बोझ नहीं लेकर जा सकते और फिर उसे बेंच पर बिठाना भी अविश्वसनीय रूप से कठिन होगा' पाकिस्तान यही चाहेगा कि कोहली की फॉर्म में गिरावट जारी रहे क्योंकि अगर उसने अपना फॉर्म हासिल कर लिया तो वो खतरनाक होगा".

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चला था कोहली का बल्ला

Mahela Jayawardene on Virat Kohli

भारतीय टीम ने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था. जहां विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5वें टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने दो T20 में केवल 1 और 11 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने सिर्फ 16 और 17 रन बनाए थे. आपको बता दें कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे थे. वहीं अब यह देखाना दिलचस्प होगा कि आगामी एशिया कप में विराट के बल्ले से कुछ बड़ी पारियां खेल पाएंगे या नहीं.

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 danish kaneria Virat Kohli Latest News ind vs pak 2022 Danish Kaneria Latest Statement Danish Kaneria latest YouTube video
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर