Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने हैं. दोनों के बीच ये मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की हालत बेहद खराब रही . उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 50 रन के अंदर 8 विकेट लिए खो दिए. मेजबान टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब वह भगवान राम के भजन पर झूमते हुए नजर आए. उन्हें इस अंदाज में कैमरे ने कैद कर लिया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस भी खासा पसंद कर रहे हैं.
भगवान श्री राम के भजन पर झूमे Virat Kohli
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई. वह भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे. इसके चलते सभी बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसी कड़ी में जब मेजबान टीम के 6 विकेट गिर गए तो केशव महाराज बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए.
इस दौरान उन्हें मैदान पर आते देख स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजाया गया. इस भजन को सुनने के बाद तो पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी भक्ति में डूब गए. उन्होंने इस दौरान कथक के अंदाज में धनुष तीर की तरफ इशारा किया और झूमते हुए भी नजर आए. इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर दर्शकों को प्रणाम भी किया.
यहां देखें वीडियो
Virat Kohli when Ram Siya Ram song was played in the stadium.#SAvsIND#Viratk pic.twitter.com/Ok2iH3IDkg
— Ankit (@Ankit90743294) January 3, 2024
धनुष चलाते दिखे पूर्व भारतीय कप्तान
वीडियो में देखा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट गिरने के बाद स्पिन गेंदबाज केशव महाराज क्रीज पर आए. मैदान पर आते वक्त डीजे ने राम सिया राम गाना बजाया. भगवान के इस गाने पर विराट कोहली(Virat Kohli) भी डांस करते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वह भगवान राम कि तरह धनुष चलाने का इशारा करते हैं. इसके बाद हाथ जोड़कर आसमान की ओर देखें. कोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli folding his hands and posturing the pose of Shri Ram when "Ram Siya Ram" song played in the stadium. pic.twitter.com/ht54EQkrH4
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 3, 2024
केशव महाराज भी हैं भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में केशव महाराज बल्लेबाजी करने मैदान पर आए.तब भी डीजे ने राम सिया राम गाना बजाया. उस वक्त विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने भी अफ्रीकी खिलाड़ी से पूछा था कि अपनी एंट्री पर ये गाना क्यों बजाया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था . गौरतलब हो कि केशव भारतीय मूल के अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. वह खुद को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त भी बताते हैं. इसी वजह से वह जब भी मैदान में आते है डीजे ये गाना बजाते हैं.