IND vs SA: Virat Kohli बीच मैदान पर अंपायर के पीछे किया मजेदार डांस, Video देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Published - 29 Dec 2021, 01:30 PM

Virat Kohli Dance in centurion test Video

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर क्रिकेट मैदान पर काफी सख्त नजर आते हैं. कई बार अपने अग्रेशन की वजह से भी वो चर्चाओं में रहे हैं. लेकिन, इससे परे भी वो फैंस के बीच छाए रहे हैं. कई बार टेस्ट क्रिकेट में उन्हें आनंद लेते हुए देखा गया है और अपने साथी खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाते देखा गया है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच में कप्तान को कुछ ऐसा ही करते कैमरे में कैप्चर किया गया. जिससे जुड़ा विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस वजह से सोशल मीडिया पर छाए भारतीय कप्तान

Virat Kohli

सेंचुरियन में अपना पहला टेस्ट मैच (India vs South Africa) खेलने उतरी टीम इंडिया को भले ही दर्शक सपोर्ट करने स्टेडियम नहीं पहुंच सके हैं. लेकिन, भारतीय कप्तान इसकी कमी अपने साथी खिलाड़ियों को नहीं खलने दे रहे हैं. इसका अंदाजा आप उनकी वायरल हो रही डांस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. जिसमें वो अंपायर के पीछे डांस करते हुए देखे जा रहे हैं.

इस मैच में वो एक्साइटमेंट के साथ प्लेयर्स का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं. उन्हें मैदान पर झूमते हुए आप भी देख सकते हैं. ये वीडियो टेस्ट मैच के तीसरे दिन का है जब भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा था. इस दौरान भारतीय कप्तान Virat Kohli मैच के तीसरे दिन डांस करते हुए कैमरे में कैप्चर हो गए.

अंपायर के पीछे डांस करते हुए कैमरे में भारतीय कप्तान हुए कैद

Virat Kohli Dance in centurion test

भारतीय कप्तान ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जो मैदान पर अपनी एनर्जी के साथ 100 प्रतिशत एफर्ट भी लगाते हैं. साथ ही कई बार वो अपने आस-पास के लोगों से भी रूबरू होने में नहीं हिचकिचाते. कोहली अपने फैंस के बीच भी कई बार बातचीत करते हुए देखे जा चुके हैं. जो स्टेडियम के जरिए टीम का उत्साह बढ़ाते हैं. कई अन्य मौकों पर वह संगीत या ढोल की धुन पर नाचते हुए कैमरे में कैप्चर किए जाते रहे हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मंगलवार को मैच के तीसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से मैदान पर डांस करते हुए दिखाई दिए. उनके इस अंदाज को देखने के बाद तो कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उनका डांस का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.

Tagged:

Virat Kohli Virat Kohli Dance Video Virat Kohli Latest Dance Video