विराट कोहली ने CWG 2022 में सभी मेडल जीतने वाले एथलीट्स को दी बधाई, अपने इस खास अंदाज से जीता फैंस का दिल

Published - 10 Aug 2022, 01:31 PM

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं. 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चले इन खेलों में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों नें कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 61 पदक अपने नाम किए हैं. जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल है. इसी के साथ भारत ने पदक तालिका में चौथे स्थान पर अपना दबदबा बनाए रखा.

Virat Kohli ने खिलाड़ियों को दी बधाई

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रन मशीन भले ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हों, लेकिन वो दूसरे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. इसका एक बड़ा उदाहरण उनका पोस्ट है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को खास अंदाज में बधाई दी है. विराट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

‘आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है. हमारे सभी पदक विजेताओं और CWG 2022 के प्रतिभागियों को बधाई. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद.’

कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे 100वां टी20 मैच

Virat Kohli
Virat Kohli

बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो उनकी एशिया कप से एक बार फिर टीम में वापसी हुई है. हालांकि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था, लेकिन अब किंग कोहली एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ सकते हैं.

विराट कोहली को यदि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में मौका मिलता है, तो वह खास शतक अपने नाम कर लेंगे. ये कोहली के करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. वह तीनों प्रारूप में 100 या इससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे.

Tagged:

Virat Kohli team india Asia Cup 2022 Virat Kohli Latest News CWG 2022 ind vs pak 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर