"घमंड से दूर...", विराट कोहली अब कभी मैदान पर नहीं दिखाएंगे गुस्सा, सोशल मीडिया पर खुद किया ऐलान

Published - 21 Jun 2023, 01:00 PM

Virat Kohli cryptic post goes viral on ego

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार चर्चा में बने रहते हैं. अपने फैंस के बीच किंग कोहली के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपने खेल के अलावा फिटनेस तथा स्टाइल को लेकर भी चर्चा में बना रहता है. इन दिनों ये खिलाड़ी एक और वजह से चर्चा में है और ये चीज क्रिकेट, फिटनेस तथा स्टाइल से भी अलग है. रन मशीन की इस नई अदा ने उनके दुश्मनों को भी उनका मुरीद बनाना शुरु कर दिया है. आईए जानते हैं विराट कोहली के इन नए शौक के बारे में...

क्या है विराट कोहली का नया शौक?

Virat Kohli latest instagram story goes viral
Virat Kohli latest instagram story goes viral

विराट कोहली (Virat Kohli) को एक नया शौक लगा है और इस शौक के माध्यम से वे खासकर पढ़ने लिखने में रुचि रखने वाले युवाओं के बीच काफी मशहूर हो रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली आजकल अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दुनियाभर के बड़े लेखकों की कही या लिखी हुई बातें शेयर करते हैं. हालांकि ये खिलाड़ी यूं ही कोई भी कोट शेयर नहीं करता बल्कि ये पोस्ट किसी न किसी घटना से जुड़े होते हैं. अब एक बार फिर विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ शेयर किया है जिसकी चर्चा हो रही है. विराट ने अपनी इंंस्टाग्राम पर अंग्रेजी भाषा में स्टोरी लगाई है जिसका अर्थ है, 'दिमाग संदेह में रहता है दिल विश्वास में रहता है, भरोसा ऐसा पुल है जो घमंडी मन से दूर ले जाता है.'

किस पर निशाना?

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी अपनी इंस्टापर कोई स्टोरी लगाते हैं तो ऐसा माना जाता है कि वे किसी न किसी को टारगेट कर रहे हैं. ये सिलसिला IPL 2023 में गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद को बाद बढ़ा है. पूर्व कप्तान ने अपनी हालिया पोस्ट पर किस पर निशाना साधा है या फिर खुद की भावना को व्यक्त कर रहे हैं इसका पता धीरे धीरे चलेगा.

वेस्टइंडीज दौरे पर निगाहें

Virat Kohli

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. अब टीम इंडिया का अगला दौरा वेस्टइंडीज का है जिसमें सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को भेजेगी. इसलिए विराट कोहली भी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे. इस दौरे पर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आई ‘लेडी विराट’, कैच लेने के बाद बल्लेबाज को चिढ़ाकर उड़ाई खिल्ली, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.