Virat Kohli: विराट कोहली विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने इस टूर्नामेंट का तीसरा और अपने वनडे करियर का 50 वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा. विराट ने सचिन के एक विश्व कप में सर्वाधिक अर्धशतक और कुल रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. इस मैच के बाद विराट के लिए अगर कुछ निराशाजनक रहा तो ऐसे खिलाड़ी की एक ताकतवर पद पर क्रिकेट बोर्ड में एंट्री रही जिसने हाल के दिनों में उनके खिलाफ जगह उगला है.
बोर्ड में मिली बड़ी जिम्मेदारी
विश्व कप 2023 में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के 50 वें शतक और भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के साथ फाइनल में पहुँचने का जश्न मन रहा था. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट में भी बड़ा उलटफेर हुआ. बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की कप्तानी छोड़ दी. शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी 20 का कप्तान नियुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान और प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को टीम का डायरेक्टर बनाया है. हफीज अब टीम से संबंधित सभी निर्णय लेंगे.
Virat Kohli की आलोचना की थी
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर आलोचना की थी और उनपर निजी रिकॉर्ड के लिए खेलने का आरोप लगाया था. हफीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट के 49 वें शतक के बाद उनपर ये आरोप लगाया था. विराट ने उस मैच में 121 गेंद में 101 रन बनाए थे जिसके बाद हफीज ने उनपर निजी रिकॉर्ड के लिए धीमा खेलने का आरोप लगाया था.
विराट के 50 वें शतक पर दी बधाई
43 साल के मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी 20 खेल चुके हैं. टेस्ट में 3652 रन और 53 विकेट, वनडे में 6614 रन और 139 विकेट और टी 20 में 2,514 और 61 विकेट दर्ज हैं. पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हफीज ने बेशक विराट कोहली (Virat Kohli) के धीमे 49 वें शतक के लिए उनकी आलोचना की थी लेकिन उनके 50 वें शतक पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने बधाई भी दी थी.
Congratulations @imVkohli on world record 50th ODI 💯 wow 😍👏🏼👏🏼👏🏼. Keep entertaining cricket fans around the world. Stay healthy & blessed #INDvNZ #CWC23 pic.twitter.com/PsLyjrbWvZ
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) November 15, 2023
ये भी पढ़ें- ‘जाकर आशीर्वाद लो…’, सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, कैसे ड्रेसिंग रूम में पहले ही दिन बना था विराट कोहली का पोपट