विराट कोहली के दुश्मन को मिली अनुष्का शर्मा से कई गुना खूबसूरत पत्नी, बी-टाउन की एक्ट्रेस को सुंदरता में देती है मात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli के दुश्मन को मिली अनुष्का शर्मा से कई गुना खूबसूरत पत्नी, बी-टाउन की एक्ट्रेस को सुंदरता में देती है मात

क्रिकेट गलियारों में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी किसी फेरी टेल से कम नहीं है। इन दोनों की प्रेम गाथा लाखों फैंस के लिए इंसप्रेशन है। वर्क फ्रंट के साथ-साथ ये कपल लुक्स में भी एक-दूसरे को टक्कर देते हैं। लेकिन इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के दुश्मन ने भी अनुष्का शर्मा से भी खूबसूरत लड़की के साथ शादी रचा ली है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हरिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक मॉडल के साथ शादी कर ली है।

Virat Kohli के दुश्मन को मिली बला की खूबसूरत दुल्हन

haris rauf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हरिस रऊफ (Haris Rauf) पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे। एक मॉडल के साथ उनके शादी रचाने की बातें आग की तरफ चारों तरफ फैल रही थीं। इसी बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें हरिस रऊफ अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड मुजना मसूद मलिक के साथ शादी के कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान टीम ने बधाई

haris rauf

दरअसल, हरिस रऊफ और मुजना मसूद मलिक का निकाह पिछले साल 24 दिसंबर को हो गया था। लेकिन मुजना मसूद मलिक का वलीमा और रुकसती उस समय नहीं हो सकी थी। जिसके बाद 7 जुलाई को हरिस रऊफ (Haris Rauf) का वलीमा हुआ और वह अपनी बेगम को अपने घर लेकर आए।

उनके वलीमे की तस्वीरें ट्विटर पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी हरिस रऊफ को उनकी शादी के लिए बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी टीम के साथ एक वीडियो शेयर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

दोनों थे क्लासमेट

haris rauf

बता दें कि हरिस रऊफ (Haris Rauf) की पत्नी पेशे से मॉडल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट और मुजना मसूद मलिक क्लासमेट थे। उस दौरान ही इन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो आगे चलकर कुछ साल बाद प्यार में तब्दील हो गई। निकाह से पहले दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था। हालांकि, हरिस रऊफ ने इसको लेकर उस समय कुछ भी नहीं कहा था। इनके निकाह में पाकिस्तान टीम के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी।

indian cricket team विराट कोहली Haris Rauf Virat Kohli