6,4,4,4,4,4.... विराट कोहली ने काटा भौकाल, 183 रन की ऐतिहासिक पारी खेल मचाया कोहराम
Published - 21 Nov 2025, 04:55 PM | Updated - 21 Nov 2025, 04:56 PM
Table of Contents
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए एक लंबा अरसा हो गया है। दुनिया उन्हें किंग कोहली के नाम से जानती है और यह टैग उन्होंने अपनी शानदार पारियों की बदौलत हासिल किया है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेलकर बवाल काट दिया है। आखिर यह पारी उन्होंने कब और कहां खेली चलिए इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं।
Virat Kohli ने अपनी पारी से मचाया भौकाल
भारतीय टीम के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली थी जिससे दुनिया को अंदाजा हो गया था कि यह कोई आम खिलाड़ी नहीं है बल्कि विश्व क्रिकेट में आने वाले समय में बवाल काटने वाला खिलाड़ी है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 183 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली थी, जिसमें चौके- छक्कों की झड़ी उनके बल्ले से निकली थी।
रनचेज में पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जियां
दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला साल 2012 एशिया कप का है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 339 रन बना दिए थे और 330 रनों का बड़ा लक्ष्य दे दिया था। पाकिस्तान की टीम की ओर से इस मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। हफीज ने 113 गेंद में 105 और 104 गेंद में 112 रनों की पारी नासिर जमशेद ने खेली थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 नीलामी में ये 5 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल
शतक जड़कर कोहली ने दिलाई थी टीम इंडिया को जीत
पाकिस्तान की टीम के द्वारा भारतीय टीम के सामने 330 रनों का लक्ष्य था और गौतम गंभीर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए थे। इसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया।
सचिन ने इस मुकाबले 48 गेंद में 52 रनों की पारी खेली, लेकिन विराट कोहली ने 148 गेंद में 183 रन बनाए जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.64 का था। विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 330 रनों के लक्ष्य को 47.5 ओवर में हासिल कर लिया था।
इस तरह से दुनिया को कोहली ने बता दिया था कि लक्ष्य का पीछा करने में उनसे बेहतर बल्लेबाज आने वाले वक्त में शायद ही कोई देखने मिले। उसके बाद विराट कोहली ने रनचेज में पारियां खेली, जिसमें भारत को शानदार जीत मिली, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। खासतौर पर वहाब रियाज के ओवर में उन्होंने 15 से ऊपर रन बटोरे थे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ (कप्तान), केएल, यशस्वी, जसप्रीत....गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।