Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है लेकिन, उससे पहले विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जो टीम इंडिया के लिए आखिरी निर्णायक टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. अंग्रेजी टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट का आगाज 1 जुलाई से होगा और 5 जुलाई तक खेला जाएगा.
लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) की कोराना रिपोर्ट ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि उन्हें मालदीव से लौटने के बाद ही कोरोना हुआ था. लेकिन, इसके बावजूद वो खिलाड़ियों के साथ इस दौरे पर पहुंचे और बीसीसीआई ने भी इस खबर का खुलासा नहीं होने दिया.
मालदीव से लौटने के बाद ही कोरोना की चपेट में आए थे कोहली
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो "विराट कोहली (Virat Kohli)मालदीव से लौटने के बाद ही कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन, लंदन पहुंचने के बाद इसकी पुष्टि हुई. फिलहाल वो इस महामारी से उबर चुके हैं और खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं." रिपोर्ट्स की माने तो रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसलिए उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ जाने से मना कर दिया था.
कोरोना से उबरने के बाद भी कोहली लगातार बरत रहे हैं लापरवाही
हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) अब सवालों के घेरे में हैं. कोरोना से उबरने के बाद भी वो लंदन की सड़कों पर बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे हैं और फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए भी उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं. जबकि इस समय इंग्लैंड में हर दिन 10,000 के हिसाब से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
इन समस्याओं के बीच कोहली की ये लापरवाही कहीं न कहीं चिंता का विषय बन गई है. हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भारतीय खिलाड़ियों को बिना मास्क के घूमते हुए देखने के बाद जारी किए बयान में कहा था कि बोर्ड इन प्लेयर्स के खिलाफ एक्शन ले सकता है.