विराट कोहली (Virat Kohli) आए दिन किसी ना किसी विवाद के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं. कोहली अपने आक्रामक रवैये के चलते किसी से नहीं दबते. अगर उन्हें किसी की बात बुरी लग जाती है तो वह उसे फ़ौरन जवाब देने का दम रखते हैं. साथ ही वह किसी से भिड़ने में घबराते नहीं हैं. ऐसा उनके पूरे क्रिकेट करियर में हमने कई बार देखा है.
बतौर टेस्ट कप्तान, विराट कोहली (Virat Kohli) कई विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं. चाहें फिर वो इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम पेन, उन्होंने किसी को नहीं छोड़ा. हालांकि कुछ लोगों को कोहली का ये आक्रामक रवैया काफी पसंद भी आता है. तो आइये नज़र डालते हैं कोहली के कुछ विशेष टेस्ट विवादों पर, जिनसे उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी है.
1) अनिल कुंबले और Virat Kohli के बीच में हुई थी तकरार
यह बात है साल 2016 की जब भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. लेकिन कुंबले ने जब भारतीय टीम में आए तो उनकी उस समय के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से ज़रा भी नहीं बनी. उस दौरान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच में काफी विवाद खड़े हुए थे, जिसके चलते दोनों के बीच काफी परेशानियां खड़ी हो गई थी.
इसका नतीजा यह हुआ कि अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया और कोहली के साथ होने वाले विवादों को स्वीकार भी किया. ऐसे में ये देखा जा सकता है कि विराट कोहली सिर्फ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ ही विवादों में नहीं फंसे.
2) जेम्स एंडरसन और विराट कोहली
आपको बता दें कि पिछले वर्ष भारत ने अगस्त और सितम्बर के महीने के दौरान इंग्लैंड का दौरा किया था. उस दौरे पर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) में काफी नोक-झोक होती हुई दिखाई दी थी. और विराट कोहली के इस कॉन्ट्रोवर्सी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
जानकारी के मुताबिक लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड के सबसे सफलतम गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन गेंद डालने के बाद अपने रनअप की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने कोहली से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद कोहली ने भी एंडरसन को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया था. जो कोहली के आक्रामक रवैये को बखूबी दर्शाता है.
3) टिम पेन और विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जो दौरा काफी विवादों से भरा रहा था. हालांकि उस साल भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में टेस्ट सीरीज़ हराकर इतिहास रचा था. जिसके चलते भारतीय टीम की काफी सरहाना की गई थी.
इसी के साथ उस सीरीज़ के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एक-दूसरे से काफी झगड़ते हुए दिखाई दिए थे. इसमें से एक विवाद है विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Austrailia's Test Captain Tim Paine) का. यह विवाद भी उन दिनों काफी चर्चा में रहा था.
दरअसल, उस समय के भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कंगारू टीम के बल्लेबाज़ों के आउट होने पर काफी एग्रेशन दिखाया था. जोकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को एक नज़र नहीं भाया. उन्होंने कहा था कि मैं टीम का कप्तान हूँ और अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए खड़ा होना मेरा कर्तव्य है. ऐसे में जब श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में टिम पेन बल्लेबाज़ी करने आए थे तो विराट कोहली और पेन के बीच में काफी गर्मा गर्मी हुई थी. दोनों ओर से जमकर कमेंट पास किए जा रहे थे.
4) अफ्रीका में DRS विवाद पर भड़के कोहली
हाल ही में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में डीआरएस विवाद को लेकर पूरे विश्वभर में चर्चा हो रही है. दरअसल टेस्ट मैच के तीसरे दिन अफ्रीका की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चकमा खा गए थे और गेंद उनके सीधा पैड पर जाकर लगी थी जिसके चलते ऑन फील्ड अंपायर द्वारा उन्हें आउट भी दे दिया गया था.
लेकिन जब डीन एल्गर ने डीआरएस लिया तो हॉक-आई में दिखाया गया कि गेंद स्टंप्स को छोड़ती हुई जा रही है. इस दृश्य को देख भारतीय खिलाड़ी समेत ऑन फील्ड अंपायर भी हैरान रह गए. ऐसे में कप्तान कोहली (Virat Kohli) समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी इस बात पर आग बबूला हो गए, और फिर स्टंप माइक के पास जाकर विराट कोहली ने मेज़बान टीम के ब्रॉडकास्टर पर जमकर गुस्सा निकाला और काफी खरी-खोटी भी सुनाई. विराट के ऐसा करने से उन्हें कई दिग्गज क्रिकेटर्स द्वारा आलोचना भी झेलनी पड़ी.