Virat Kohli: किंग विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो किसी भी दूसरे बल्लेबाज के नाम नहीं है. बैटिंग रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह कोहली का ये रिकॉर्ड भी साबित करता है कि वे मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. विराट (Virat Kohli) ने IPL में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन ये जो रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है वो किसी दूसरे बल्लेबाज के पास नहीं है और शायद कोई दूसरा बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुँच सकता. आईए आपको बताते हैं कि विराट ने कौन सा अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.
विराट के 7500 रन पूरे
विराट कोहली (Virat Kohli) IPL और CLT20 में एक ही टीम के लिए 7500 रन बनाने के लिए दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ये मुकाम हासिल किया है. बता दें कि विराट कोहली IPL के पहले सीजन यानि 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते रहे हैं.
Virat Kohli completed 7500 runs for RCB
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2023
First player in the history for a team.
The Man, The Myth, The legend. pic.twitter.com/22c8iP3MeP
विराट का IPL रिकॉर्ड
2008 से इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे हैं और इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने बैंगलोर के लिए अबतक 235 मैचों में 36.40 की औसत और 129.29 की औसत से 7,062 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 50 अर्धशतक और 5 शतक जड़े हैं. 2016 में कोहली ने 973 रन बनाए थे. IPL के किसी एक सीजन का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
IPL 2023 में शानदार फॉर्म में
विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. हैदराबाद वाले मैच से पहले के 12 मैच की 12 पारियों में वे 6 अर्धशतक लगाते हुए 438 रन बनाए हैं. कोहली सीजन के टॉप टेन बल्लेबाजों में शामिल हैं और उन्हीं की बदौलत बैंगलोर प्लेऑफ में पहुँचने के करीब है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक, फिर लगाई शेर की दहाड़, विराट भी ताली बजाने को हुए मजबूर