किंग कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर को पूरे हुए 13 साल, सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे 13 साल पूरे हो गए हैं। इन सालों में विराट ने एक सदी अपने नाम की है और आज वह तमाम बड़े रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं। ना केवल बल्ले से बल्कि उन्होंने अपनी कप्तानी से भी बड़े-बड़े इतिहास रचे हैं। हाल ही में भारत को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मिली जीत में कोहली की कप्तानी का बड़ा योगदान रहा।

Virat Kohli के शानदार 13 साल

Virat Kohli-Test

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। पहला मैच उनके लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन फिर जब एक बार कोहली ने रन बनाना शुरु किया, तो इसके बाद क्रिकेट जगत ने उन्हें 'रन मशीन' का नाम दिया। साल बीतते गए और कोहली का कद विश्व क्रिकेट में ऊंचा हुआ।

हालांकि, हर क्रिकेटर की तरह उन्होंने भी अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखा। मगर उनका हौसला कभी नहीं डगमगाया, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। कोहली के इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी व कप्तानी की चर्चा हो रही है और 13 साल के शानदार इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बधाई भी मिल रही है।

सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता

बीसीसीआई विराट कोहली आईसीसी इंग्लैंड बनाम भारत