IND vs NZ 2021: Virat Kohli के वापस आने से ये खिलाड़ी जाएगा टीम से बाहर, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दिया बयान

Published - 29 Nov 2021, 07:28 AM

virat kohli test Captaincy

IND vs NZ 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले टेस्ट में आज आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. कानपूर में खेले जा रहे इस मुकाबलें में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे है. हालाँकि मुंबई में होने वाले दुसरे मुकाबलें के लिए विराट वापस आ जायेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे. इसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि, विराट (Virat Kohli) के वापस आने के बाद किस खिलाड़ी को प्लेयिंग-11 से बाहर निकला जाएगा.

हमारा ध्यान अभी सिर्फ इस मुकाबलें पर है: विक्रम राठौर

कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबलें के बाद भारत और न्यूजीलैंड, दोनों टीमें मुंबई के लिए रवाना होगी. जहाँ 5 दिसम्बर से दोनों टीमें दुसरे टेस्ट मुकाबलें में एक दुसरे के साथ भिड़ेंगी. 3 मैचो की टी20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम करने के बाद, मुंबई में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि, विराट के आने के बाद टीम से बाहर कौन जाएगा. जब ये सवाल टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram rathour) से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,

कप्तान वापसी कर रहा है, यह अगले मैच में होगा, जब हम मुंबई पहुंचेंगे, इस पर फैसला करेंगे. अभी ध्यान इस मैच पर है, इसमें एक दिन बचा है और मैच जीतना होगा. जब मुंबई पहुंचेंगे, तब इस पर बात करेंगे.

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे जा सकते है बाहर

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते है. ऐसे टीम में उनकी वापसी के बाद मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज बाहर जाएगा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के डेब्यू टेस्ट में 105 और 65 रन बनाने के बाद इस मुंबई के खिलाड़ी को बाहर नहीं रखा जा सकेगा. तो वही चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर से फेल हुए. इस पुरे साल, भारतीय टीम के ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज इस पुरे साल आउट ऑफ़ फॉर्म रहे है. पुजारा ने जहाँ 2021 में 30.42 के औसत से रन बनाए है. तो वही टीम के उपकप्तान रहाणे का औसत 19.57 का रहा है.

हमें पूरा भरोसा है कि वे हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे: विक्रम राठौर

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram rathour) पूरी तरह समझते हैं कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा,

हम समझते हैं कि दोनों इस समय खराब दौर (फॉर्म) से गुजर रहे हैं लेकिन हम समझते हैं कि बीते समय में वे हमारे लिये बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वे वापसी करेंगे और हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे.

Tagged:

ajinkya rahane Vikram rathour Virat Kohli shreyas iyer cheteswar pujara IND vs NZ 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.