Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच के लिए दुनिया भर से लोग आए हैं. ये मुकाबला टक्कर का हो सकता है. इस बीच मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनसे मैच के दोरान एक बड़ी खड़बड़ हो हुई है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
IND vs PAK मैच में Virat Kohli ने की ये गलती
मालूम हो कि भारत बनाम पाकिस्तान(IND vs PAK) मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय टीम थिरकती नजर आई. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की जर्सी टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग नजर आई. दरअसल, मैच में कोहली ने गलती से सफेद धागे वाली जर्सी पहन ली थी.
वह तिरंगे रंग की जर्सी की जगह सफेद धारीदार जर्सी पहनकर मैदान पर नजर आए. इसकी तस्वीरें नीचे देखी जा सकती हैं. हालांकि जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ. उन्होंने अपनी जर्सी बदलने के लिए डगआउट की ओर इशारा किया. ताकि सभी खिलाड़ी कि तरह तिरंगे वाली जर्सी पहन सकें.
Virat Kohli by mistake comes on the field by wearing the white stripes jersey instead of the tricolour one. pic.twitter.com/sv09MalH3X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
भारतीय टीम की जर्सी पर तिरंगे को दर्शाया गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक जर्सी में कंधों पर तीन धारियों को तिरंगे के रंग में दिखाया गया है. लेकिन विराट कोहली(Virat Kohli)गलती से पुरानी जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए और इसलिए जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह तुरंत ड्रेसिंग रूम में गए और सही जर्सी पहनकर मैदान पर लौटे। इस दौरान उनकी जगह ईशान किशन फील्डिंग करने मैदान पर आए.
IND vs PAK मैच की स्थिति
इसके अलावा अगर भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच हुए महामुकाबले की बात करें तो इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम को पहला विकेट हासिल करने में थोड़ा वक्त जरूर लगा. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को 20 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के दूसरे ओपनर को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. खबर लिखे जाने तक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद हैं और 12 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 70 रन है.
ये भी पढ़ें: अगर बारिश के चलते 14 अक्टूबर को रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो फिर इस दिन होगी दोनों टीमों की भिड़ंत