अनुष्का शर्मा ने शेयर की पति विराट कोहली की तस्वीर, टूथ ब्रश से जूते साफ करते नजर आए कोहली

इसी क्रम में विराट कोहली का एक ऐसा पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली जूते साफ करते नजर आ रहे है।

author-image
Ashish Yadav
New Update

भारत स्टार क्रिकेटर विराट कोहली फिलहाल यूएई में है जहां वह आईपीएल खत्म होने के बाद आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में लगे हुए है। कोहली दुनिया के उन लोगों में से एक है जो काफी महंगी लाइफ स्टाइल जीते है। कोहली अपने दिनचर्या के लिए काफी पैसे खर्च करते है, लेकिन इसी क्रम में विराट कोहली का एक ऐसा पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली जूते साफ करते नजर आ रहे है।

जूते साफ करते नजर आए कोहली

publive-image

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर साझा की थी जिसमें विराट कोहली टूथब्रस से जूते साफ करते नजर आ रहे। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का पिक्चर शेयर करते हुए मजाक में लिखा भी था की अगले दौरे से पहले पति को जूते धोते हुए पकड़ा।

विराट कोहली के इस पोस्ट पर क्रिकेट प्रसंसक खूब कमेंट कर रहे है, अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट को कई लोगों ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया। विराट कोहली को जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे जहा टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ 1 टेस्ट खेलेंगे कोहली

publive-image

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में सभी मैच खेलेंगे, लेकिन विराट पहले टेस्ट मैच के बाद वापस स्वदेश लौट आएंगे, दरअसल बात ऐसी है की कोहली जनवरी महीने में पिता बनने वाले है। जिसके बाद उन्होंने फैसला किया है की वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे।

बीसीसीआई ने पिछले दिनों एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें जिक्र किया गया था की कोहली आगामी दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे। विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालते नजर आ सकते है। टीम इंडिया को उम्मीद होगी की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करे, क्योंकि आईपीएल में उनकी टीम प्लेऑफ़ में पहुच चुकी थी लेकिन फाइनल से पहले बाहर हो गई।

आईपीएल में कोहली की टीम ने किया खराब प्रदर्शन

publive-image

आईपीएल के दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ने 14 मैच में 7 मैच जीतकर प्लेऑफ़ तक पहुची थी, लेकिन वह एलिमिनेटर मुकाबले में हार के कारण फाइनल के रेस से बाहर हो गई। हालांकि आईपीएल के जारी सीजन उम्मीद जताई जा रही थी कि विराट की टीम आरसीबी आईपीएल जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुंबई ने इस सीजन के आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया।

आरसीबी विराट कोहली अनुष्का शर्मा