"मेरी कमाई इतनी नहीं...", सोशल मीडिया पर फैले झूठ का विराट कोहली ने खुद किया पर्दाफाश, इस हरकत पर अपने ही फैंस को लताड़ा

Published - 12 Aug 2023, 11:05 AM

"मेरी कमाई इतनी नहीं...", सोशल मीडिया पर फैले झूठ का Virat Kohli ने खुद किया पर्दाफाश, अपने ही फैंस...

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी कमाई को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही थीं. इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज इंस्टाग्राम पर 1 पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये लेते हैं. हालाकि, अब भारतीय खिलाड़ी ने इस खबर का खंडन किया है और इनको फर्जी बताया है.

Virat Kohli ने सोशल मीडिया की खबरों को बताया फर्जी

वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे Virat Kohli ! वेस्टइंडीज से अचानक आई चौंकाने वाली अपडेट
Virat Kohli

दरअसल कल इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हूपर एचक्यू ने खुलासा किया कि सेलिब्रिटीज इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट कितना चार्ज करते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 19 में विराट कोहली(Virat Kohli) का नाम भी शामिल था. रिपोर्ट्स में बताया गया कि कोहली प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट 11.45 करोड़ कमाते हैं. इस पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने चुप्पी तोड़ी है.

विराट कोहली ने कहा...

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम से कमाई की खबरों को गलत और फर्जी बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बताए गए थे. विराट कोहली ने हाल ही में ट्वीट कर कहा कि जो भी खबरें चल रही हैं वो सच नहीं हैं. कोहली ने लिखा, 'वैसे तो जीवन में मुझे जो कुछ भी मिला उसके लिए मैं आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में चल रही खबरें सच नहीं हैं।' कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विराट कोहली की कुल संपत्ति इतनी आंकी गई

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल के जरिए वह हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी विराट ए+ ग्रेड में हैं, जिसके मुताबिक उन्हें सालाना 7 करोड़ मिलते हैं.

इसके अलावा उन्होंने कई बिजनेस में भी अपना निवेश किया हुआ है. वह रेस्तरां और कपड़े के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं. कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापन से आता है. वह कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इस हिसाब से अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 1050 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Tagged:

Virat Kohli team india