शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को नहीं हुआ यकीन, रिंकू सिंह का चेक किया बल्ला, तस्वीरें वायरल
Published - 30 Mar 2024, 05:36 AM

Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) का आमना-सामना हुआ. इस मैच में विराट कोहली की शानदार 83 रनों की पारी के बावजूद भी RCB को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर नाबाद 33 और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं जब रिंकू अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस पवेलियन जा रहे थे तभी किंग कोहली रिंकू के पास गए और उनका बैट चेक करने लगे. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...
Virat Kohli ने चेक किया Rinku Singh का बल्ला
- रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के बीच एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने शाहरुख खान की टीम KKR को कई बार हारे हुए मैच जीताए हैं.
- किंग खान भी उनकी बल्लेबाजी के मुरीद है. वहीं अब इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से किंग कोहली का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
- चिन्नास्वामी में यानी विराट कोहली (Virat Kohli) का गढ़ माना जाता है और केकेआर उन्हें उनकी घर में धूल चटा दी.
- हालांकि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस मैच में कोई बड़े प्रहार नहीं दिखा सके. क्योंकि जब वह बैटिंग करने आए तो केकेआर को जीत के लिए कम रन ही चाहिए थे. इसी वजह से रिंकू 5 रन बनाकर नाबाद लौटे.
- वहीं इस मैच में विराट और रिंकू की जबरदस्त बाउंडेशन देखने को मिली. रिंकू जब अपनी टीम के जीताकर वापस लौट रहे थे तभी किंग कोहली उनका बल्ला चेक करते हुए नजर आए.
Virat Kohli checking Rinku Singh's bat and both smiles together after the match.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 29, 2024
- A beautiful moment. ❤️ pic.twitter.com/pdpv8Trr4S
कोहली के गढ़ में रिंकू की टीम ने RCB को चटाई धूल
- केकेआर ने आईपीएल में अपने होम ग्राउंड पर जीतने वाले मिथक को तोड़ दिया है. केकेआर अभी तक खेले गए मुकाबले में ऐसी टीम बन गई है.
- जिसने होम ग्राउंड में RCB को चारों खाने चित कर दिया है.
- नहीं तो इससे पहले चेन्नई और हैदराबाद जैसी टीमों ने अपने घर में मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
कुछ ऐसा रहा RCB और KKR के मैच का हाल
- केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फाफ ने उनके निमंत्रण को स्वीकार करते निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता मे सुनील नारायण और वेंकटेशन अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया और 7 वकेट से RCB करारी शिकस्त दी.
Tagged:
Rinku Singh IPL 2024 RCB vs KKR Virat Kohli