नवीन उल हक के सामने लगे 'कोहली-कोहली' के नारे, तो विकेट लेकर अफ़ग़ानी गेंदबाज ने कर डाली शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल
Published - 24 May 2023, 04:36 PM
LSG vs MI: आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के बीच हुई भिड़ंत आज भी फैंस के जेहन में ताज़ा है। इस बात का सबूत एलएसजी के हर मुकाबले में देखने को मिलता है।
क्योंकि जब भी स्टेडियम में मौजूद दर्शक नवीन को मैदान पर देखते हैं तो 'कोहली-कोहली' के नारे लगाना शुरू कर देते हैं। ऐसे ही कुछ मुंबई इंडियंस के साथ हुए एलिमिनेटर मैच में देखने को मिला। लखनऊ की फील्डिंग के दौरान प्रशंसक कोहली-कोहली चिल्लाते सुनाई दिए। जिसके बाद युवा गेंदबाज भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए।
नवीन उल हक को देख एक बार फिर दर्शकों लगाए कोहली के नारे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot-2023-05-24-212418.png)
दरअसल, 1 मई को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच हुई तू तू मैं मैं देखने को मिली। दोनों के बीच बात काफी बढ़ गई थी। सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच जंग देखने को मिली। हालांकि, अब विराट और नवीन इसको लेकर कोई भी प्रीतिक्रिया नहीं देते।
लेकिन कोहली के फैंस लखनऊ के युवा गेंदबाजों को ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 24 मई को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच के दौरान जब नवीन फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए तो फैंस उन्हें देखकर ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने लग गए। जिसे देख गेंदबाज भी चुप नहीं बैठे और दर्शकों को नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे ।
Naveen ul Haq Teased with Kohli Kohli chants in today's match. 😂🔥#MIvsLSG pic.twitter.com/xmGh7qnhUx
— Cricpedia. (@_Cricpedia) May 24, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवीन उल हक का शानदार प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/नवीन-उल-हक-1024x682.webp)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान नवीन उल हक ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में चार सफलता हासिल की। उनहएओन 9.50 के इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च किए। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा का विकेट नवीन के नाम रहा।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर