तकनीक में बदलाव करते ही बनने लगे विराट कोहली से रन, जानिए पहले कर रहे थे कौन सी गलती

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राहत की बात यह है कि उनके विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में दोबारा लौटते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 67वें मुकाबले में गुजरात के खिलाफ शानदार बैटिंग का नमूना पेश किया. वह इस सीजन में 3 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. मगर, उन्होंने गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों में 73 शानदार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी देखकर पुराने वाले विराट कोहली की याद ताजा हो गई.

Virat Kohli ने अपनी तकनीक में किया बदलाव

Virat Kohli Virat Kohli

गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोहली का विराट रूप देखने को मिला. जिसमें उन्होंने वापस फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. कोहली लंबे समय से आईपीएल में बड़ी पारी खेलने के लिए तरस रहे थे. आखिरकार उन्होंने आईपीएल के 67वें मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली है. उनकी यह पारी इस सीजन में अब तक की सबसे विशाल पारियों में से है.

विराट कोहली (Virat Kohli) गुजरात के खिलाफ नए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. क्योंकि साफतौर से देखा जा सकता था कि उन्होंने अपनी तकनीक में फेरबदल किया जिसकी वजह से अब रन बनाने में सफल हो पाए. वह गुजरात के खिलाफ खेलते हुए पिच पर चहल कदमी करते नजर आए. जिससे फुटवर्क बेहद लाजवाब रही. गेंद पर लंबे समय से नजर बनाए रखते थे. उसके बाद बॉल को प्लेस कर देते थे. जबकि पिछले मैच में उनका सिर और पैर बिल्कुल स्थिर था. इस मैच में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. वह आसानी से बॉल पर शॉट खेल रहे थे.

 विराट ने IPL में 7000 रन किए पूरे

IPL 2022 IPL 2022, RCB vs GT: IPL 2022

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों पर 73 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. कोहली ने इसके साथ ही आरसीबी के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह RCB के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा किसी बल्ले के नाम नहीं किया है.

Virat Kohli IPL 2022 Virat Kohli Latest News Virat Kohli News