Virat Kohli: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के द्वारा बल्लेबाजों का विकेट हासिल करने के लिए अजीबो-गरीब तरकीब लगाई जाती है। कभी फील्डर बल्लेबाज को जुबानी छेड़कर सब्र का इम्तेहान लेते तो कभी ध्यान भंग करने के लिए अन्य तरीके अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करते हुए नजर आए। जिसे एक प्रकार का टोटका भी कहा जा सकता है, हैरानी की बात ये है कि विराट का ये पैंतरा काम भी आ गया और बल्लेबाज को पवेलियन की राह भी लौटना पड़ा।
विकेट के लिए तरस रहा था भारत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले का दूसरा दिन जारी है जहां मेजबान भारत के द्वारा पहली पारी में बनाये गए 245 रनों का जवाब दे रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने एडन मारक्रम के रूप में पहला विकेट हासिल कर लिया था। लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी ने 93 रन की साझेदारी लगा डाली। जिसे जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा लेकिन उनकी इस विकेट में विराट कोहली का भी बड़ा हाथ था।
Virat Kohli ने आजमाया टोटका
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को टोनी दी जॉर्जी के रूप में दूसरा झटका 104 रन के संयुक्त स्कोर पर लगा था। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। दिलचस्प बात ये है कि उनके आउट होने से ठीक 2 गेंद पहले विराट कोहली विकेटों के पास गए और उन्होंने 2 गिल्लियों की जगह बदल दी। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के द्वारा किए गए इस टोटके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/DHRUVxVK18/status/1739986097617412339
स्टुअर्ट ब्रॉड भी अपना चुके हैं ये तरकीब
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी ये तरकीब अपना चुके हैं। इस साल एशेज़ के दौरान ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए गिल्लियों की जगह बदल दी थी। वहीं अगली ही गेंद पर कंगारू बल्लेबाज आउट भी हो गया। इसके बाद लाबुशेन की ओर से इसको लेकर आपत्ति भी दर्ज की गई थी लेकिन अंपायर के अनुसार इस घटना में किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें - सेंचुरियन में केएल राहुल के शतक से विराट को हुई जलन, जश्न के दौरान कर डाली शर्मनाक हरकत, VIDEO वायरल