VIDEO: विराट के शतक पर झूमे सूर्या-ईशान, तो अक्षर ने लगाया गले, भगवान को याद कर कोहली ने इस तरह मनाया जश्न

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli Century Video: विराट के शतक पर झूमे सूर्या-ईशान, तो अक्षर ने लगाया गले, भगवान को याद कर कोहली ने इस तरह मनाया जश्न

Virat Kohli Century Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट प्रारूप में काफी लंबे समय से एक लंबी पारी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनका यह इंतजार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में खत्म हुआ.  उन्होंने इस टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते 100 रनों की शानदार पारी खेली. यह शतक उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक था. इस सेंचुरी के बाद किंग कोहली की खुशी देखते ही बन रही है. विराट का 75वें शतक का सेलिब्रेशन (Virat Kohli Century Video) बेहद खास रहा और ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी उनके इस खास पल को और यादगार बना दिया। इससे जुड़ा वीडियो खुद बीसीसीआई ने साझा किया है।

Virat Kohli Century Video: शतक के बाद कोहली ने मनाया अनोखा जश्न

Image

विराट कोहली ने अपने घर में 50वां टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया है. उन्हें इस शतक के 1204 दिनों का इंतजार करना पड़ा है. बता दें कि कोहली ने 23 नवंबर 2019 में टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था। कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में विराट के बल्ले से सेंचुरी निकली थी.

यह शतक किंग कोहली के लिए कितना खास यह इस बात अंदाजा उनके सेलिब्रेशन (Virat Kohli Century Video) से लगाया जा सकता है. विराट मे मंद मुस्कुराहाट के बाद हेल्मेट उतार कर अपने बल्ले को हवा में उठाया. उसके बाद विराट नहीं रूके, उन्होंने 75वें शतक के बाद अपने गले से लॉकेट चूमा. इस दौरान विराट काफी भावुक भी हो गए. लेकिन स्टेडियम बैठे उनके समर्थकों ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया.

https://twitter.com/rubinahmad92/status/1634816515017957377

3 साल 3 महीने और 17 दिन बाद कोहली टेस्ट में लगाया शतक

Image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन साल बाद अपने बल्ले से अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है, क्योंकि टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाने पर उन्हें काफी  आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 शतक लगातर उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.

उन्होंने 2020 में 19.33 की औसत से 116, 20201 में 28.21 की औसत से 536 और 2022 में 26.5 की औसत से 265 रन बनाए थे. पिछली 15 पारियों में वह अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे. इस साल की शुरुआत में विराट के लिए अच्छी नहीं थी. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले तीन मुकाबले में विराट ने 111 रन बनाए थे. लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli)  ने 3 साल 3 महीने और 17 दिन के इंतजार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट में शतक जड़ दिया है.

यह भी पढ़े: चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं उतरेगा यह चोटिल खिलाड़ी

IND vs AUS 2023 ind vs aus 4th test