बढ़ गया विराट कोहली के फैंस का इंतजार, 2 सालों से नहीं निकला बल्ले से शतक
Published - 20 Jun 2021, 01:10 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से सभी को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि दूसरे दिन के खत्म होने पर विराट 124 गेंदों पर 44 रन पर खेलते हुए खुद को सेट कर चुके थे, तो सभी को लग रहा था कि बस दो साल का इंतजार खत्म होगा और विराट के बल्ले से निकलेगा शतक। लेकिन काइल जैमिसन ने भारतीय फैंस व विराट कोहली के इस इंतजार को और लंबा कर दिया।
Virat Kohli हो गए 44 पर ही आउट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/photo_2021-06-20_09-04-59-1.jpg)
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन विराट कोहली 44 रन पर नाबाद रहे थे और ये भारत के लिए काफी अच्छे संकेत थे। सभी ने सोचा था कि Virat Kohli के बल्ले से अब दो सालों से चला आ रहा शतक का सूखा अब खत्म हो जाएगा। मगर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कुछ और ही मंजूर था।
काइल जैमिसन ने 68वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विराट के विकेट के साथ ही मानो भारतीय खेमे में मायूसी छा गई। विराट के बल्ले से शतक का इंतजार कर रहे फैंस को झटका लगा क्योंकि कोहली शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं पहुंचा सके। बता दें, पिछली बार विराट के बल्ले से शतकीय पारी 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। अब सभी उम्मीद करेंगे की दूसरी पारी में विराट अपने बल्ले से शतक के सूखे को खत्म करके एक बड़ी पारी खेलें और भारत को इस ऐतिहासिक मैच में फ्रंट फुट पर लेकर आएं।
कीवी तेज गेंदबाजों ने दिलाई बढ़त
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/Capture-24.png)
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइल मुकाबले में भारत की पहली पारी कुछ खास नहीं रही क्योंकि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन के पहले सेशन तक अपने 7 अहम विकेट गंवा दिए।
इस तरह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने WTC फाइनल में कीवी टीम का पलड़ा भारी कर दिया है। इसमें मुख्य रोल अदा किया है काइल जैमिसन ने, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा टिम साउथी व ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 व नील वैगनर ने 2 विकेट चटकाए।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।