विराट कोहली: आईपीएल 2023 में केएल राहुल का बल्ला बिल्कुल ही साथ हो गया है। वह एक-एक रन बनाने के लिए मोहताज हो रहे है। उनका बल्ला मानो उनसे रूठा हुआ है। उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वह अपना विकेट गेंदबाज की झोली में छोड़ने वाले है। एक तरफ मार्कस स्टोइनिस बेंगलोर के गेंदबाजो का सामना बड़ी ही बहादुरी के साथ गगनचुंबी शॉट खेल कर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल अपना विकेट बचाने के चक्कर में लगे हुए थे। इसी बीच राहुल एक सुस्त और सस्ती पारी खेल आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका शानदार कैच उनके दोस्त माने जाने वाले विराट कोहली ने लिया। इस कैटच को पकड़ने के बाद किंग कोहली की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और बीच मैदान में दहाड़ लगाते हुए उनके विकेट का सेलेब्रेसन करते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
विराट कोहली ने मनाया केएल राहुल के कैच का जश्न
केएल राहुल के बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी। गेंद कभी उनके बल्ले का किनारा लेकर जा रही थी तो कभी बैट पर लग कर हवा में जा रही थी। इसी बीच वह रनिंग करने के दौरान भी असहज लग रहे थे। वह दो बार रन आउट होने से बाल-बाल बचे भी थे। इसके बाद वह किंग कोहली के हाथ में कैच थमा कर आउट हो गए। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विराट कोहली उनके कैच को जश्न मानते हुए नजर आ रहे है।
दरअसल, पारी का 12वां ओवर चल रहा था। इसी दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथों में थी। तभी केएल राहुल एक बड़ा शॉट खेल बैठे। यह शॉट लेग साइड़ में खड़े विराट के हाथों में सीधा जा गिरा और वह आउट हो गए। उनका कैच लपकने के बाद कोहली हवा में उछल कर दौड़ते हुए जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं इस कैच के बाद कोहली का एक अलग रूप देखने को मिला। इसके बाद उन्होंने विकेट की खुशी पूरी टीम के साथ मिला कर साझा की।
#RCBvsLSG
— Ragini Shukla (@ugly_mascara) April 10, 2023
mo siraj wicket kl Rahul#RCBVSLSG pic.twitter.com/uPtdYEOiEg
केएल राहुल का फ्लॉप शॉ
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को केएल राहुल से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद थी। लेकिन, पारी तो छोड़ो वब एक-एक गेंद खेलने के लिए जूझते हुए नजर आए। जहा सभी खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट खेल रहे थे। वहीं राहुल डॉट बॉल खेल कर अन्य बल्लेबाजो पर प्रेशर बढ़ा रहे थे। उन्होंने 20 गेंदो का सामना करते हुए 18 रन की शर्मनाक पारी खेली। उनकी पारी में एक चौका भी शामिल रहा।