भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में काफी खामोश नज़र आ रहा है. भले ही विराट टीम के लिए बल्ले से योगदान नहीं कर पा रहे हों लेकिन उनका टीम में होना क्यों ज़रूरी है, वो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार कैच पकड़ कर दिखा दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा गज़ब का कैच पकड़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli ने लपका शानदार कैच
आपको बता दें कि विंडीज़ के ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ बल्लेबाज़ी करते हुए काफी खतरनाक लग रहे थे. मेहमान टीम के 8 खिलाड़ी ऑउट हो कर पवेलियन जा चुके थे, लेकिन स्मिथ हार मानने का नाम नहीं ले रहे थे. जब वे मैदान में आए तो टीम बहुत ही मुश्किलों में थी, टीम को 50 से ज़्यादा रनों की दरकार थी और विंडीज़ के पास केवल 2 ही विकेट बची थीं.
ऐसे में ओडिन स्मिथ ने अपनी ताकत का अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया, और कुछ अच्छे हिट्स भी लगाए. साथ ही टीम को गेम में वापसी कराने की भरपूर कोशिश भी की. लेकिन 45वें ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका ज़बरदस्त कैच पकड़कर उनको वापिस ड्रेसिंग रूम की ओर भेज दिया.
भारत की ओर से 45वां ओवर डालने वॉशिंगटन सुंदर आए, जिनके ओवर की छठी गेंद पर स्मिथ छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन वे ऐसा कर ना सके. स्मिथ ने सुंदर की गेंद पर बल्ला बहुत ज़ोर से घुमाया लेकिन वे गेंद को अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पाए जिसके चलते गेंद को उतनी दूरी नहीं मिल सकी, बाउंड्री पर तैनात विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोई गलती नहीं करी, उन्होंने अपनी आंखे गेंद पर टिकाई रखी और इतनी ऊंची गेंद को आराम से लपक लिया. हालांकि कैच पकड़ने के बाद उनका सिर ज़मीन से टकरा गया था, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि उनकी गर्दन में थोड़ा झटका आ गया.
रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल
Rohit Sharma reaction when Odean Smith got out and Virat Kohli Taken a Superb catch.#WIvIND #WIvsIND pic.twitter.com/YbONJS0pea
— The Global Sports (@GlobalSportsHQ) February 9, 2022
दरअसल, ओडिन स्मिथ का विकेट भारत के लिए लेना काफी महत्वपूर्ण हो गया था, क्योंकि वे काफी घातक साबित हो रहे थे और वे अगर अंत तक पिच पर खड़े रहते तो इसमें कोई दोहराय नहीं कि वह भारत से मैच बहुत दूर ले जाते. लेकिन विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ अपनी टीम को खेल में पूरी तरह वापसी कराया, जिस पर रोहित शर्मा का रिएक्शन भी अब सामने आया है.
जब ओडिन स्मिथ ने सुंदर की गेंद पर ज़ोर से बल्ला घुमाया था तो रोहित काफी चिंतित लग रहे थे क्योंकि गेंद हवा में बहुत उपर चली गई थी और कभी-भी इतना ऊंचा कैच पकड़ना आसान काम नहीं है. लेकिन टीम के पूर्व कप्तान ने बाउंड्री के पास कोई गलती नहीं करी और कैच लपक लिया. ग़ौरतलब है कि विराट (Virat Kohli) के कैच पकड़ने के बाद रोहित काफी ज़्यादा खुश नज़र आ रहे थे.
बहरहाल, भारत ने कल 43 रन से सीरीज़ का दूसरा मुकाबला जीत, 2-0 से सीरीज़ में बढ़त हासिल कर ये सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.