VIDEO: Virat Kohli ने कैच के बाद अनुष्का की ओर किया इशारा, कैमरामैन ने कैच कर लिया प्यारा सा मूमेंट

Published - 16 Apr 2022, 07:27 PM

Virat Kohli Catch in DC vs RCB Match IPL 2022

DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में अपने एक इशारे से सुर्खियां बटोर लेते है। आईपीएल 2022 के 27वें मैच में भी विराट कोहली ने अपना जलवा बरकरार रखा, बैंगलोर बनाम दिल्ली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भले ही विराट (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से रन नहीं बनाए हो लेकिन एक जबरदस्त कैच और उसके बाद किए गए सेलिब्रेशन ने सभी का दिल जीत लिया है।

Virat Kohli ने एक ही हाथ से पकड़ लिया मुश्किल कैच

virat kohli

दरअसल, DC vs RCB में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 17वें ओवर के दौरान मैच बड़ी नाजुक स्थिति में पहुँच गया था। इस समय स्ट्राइक पर मौजूद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर मुमकीन कोशिश कर रहे थे, इसके लिए उन्होंने आक्रमक रवैया अपनाया हुआ था। ऐसे में 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने कवर की दिशा में जोरदार शॉट लगाया।

लेकिन इस पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे विराट (Virat Kohli) ने हवा में उछलकर एक ही हाथ से गेंद को लपक लिया। इसके बाद मैदान में विराट के नाम के जय-जयकार होने लगे उनकी टीम के सभी सदस्य भी विराट की ओर दौड़ पड़े। वहीं इसी बीच विराट को इस शानदार कैच के लिए सराहने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी, जिन्हें देखकर विराट ने इशारा किया और कैमरा मैन ने इस प्यारे से लम्हे को कैद कर लिया।

https://twitter.com/GujjeliBharath/status/1515403184293904386?s=20&t=Ed7Rcs0MigsLon8dxCWjbQ

RCB ने 16 रनों से जीता मैच

DC vs RCB - Bangalore Won

इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) के बीच हुए मैच की बात करे तो आज यानी 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। ये मौजूदा सीजन की लीग का 27वां मैच है, जिसकी शुरुआत से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। जिसे स्वीकार करे हुए रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली को 190 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 172 रन ही बना पाई और आरसीबी ने DC vs RCB मुकाबले को 16 रनों से अपने नाम किया।

Tagged:

DC vs RCB DC vs RCB Latest Video DC vs RCB News DC vs RCB IPL 2022 latest DC vs RCB IPl 2022 DC VS RCB 2022