टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का बाजार गर्म है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का का ऐलान किया गया। बीसीसीआई की ओर से इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों का दल तैयार किया गया है, जिसकी कमान शिखर धवन के हाथों में होगी।
कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस दौरे पर जा सकते हैं और अपनी खोई हुई लय को तलाश कर सकते हैं। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एशिया कप 2022 और टी20 विश्वकप 2022 से पहले किंग कोहली अपनी विंटेज फॉर्म में वापसी कर पाएंगे या नहीं।
Virat Kohli ने साल 2022 में मिस किए 23 मुकाबले
साल 2022 विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का सबसे खराब साल रहा है, इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में उनका बल्ला शांत रहा है। इसके अलावा उन्होंने इस साल कई अंतरराष्ट्रीय मैच कभी इंजरी तो कभी ब्रेक के नाम पर मिस भी किए हैं। साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौर पर विराट ने पीठ में खिचाव के चलते 1 टेस्ट मैच नहीं खेला था। इसके बाद उन्हें फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच से पहले ब्रेक दिय गया और फिर श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज से रेस्ट दिया गया।
आईपीएल 2022 में वे रनों को तरसते रहे सिर्फ 2 अर्धशतक के साथ 3 बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी कोहली के नाम आया। भारतीय लीग के बाद जब दक्षिण अफ्रीका भारत आती है तो पूर्व कप्तान को 5 मैचों की टी20 सीरीज से फिर आराम दिया गया। इंग्लैंड में भी पहले टी20 और वनडे में विराट गैरमौजूद थे और अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें रेस्ट दिया गया। लिहाजा साल 2022 में जिम्बाब्वे दौरे से पहले विराट 17 टी20, 1 टेस्ट और 4 वनडे मैच छोड़ चुके हैं। बवाजूद इसके वे अपने करियर के सबसे खराब दौर में है।
Virat Kohli के करियर का सबसे खराब दौर
विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से साल 2019 के बाद से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली है। खेल का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करते नजर नहीं आए हैं। खासकर उनके पसंदीदा प्रारूप टेस्ट में उनका सबसे बुरा हाल हुआ है।
हालांकि साल 2022 से पहले वे लगातार अर्धशतक जमा रहे थे लेकिन अब वो भी मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मौजूदा साल के उनके आंकड़ों की बात करे तो बल्लेबाज ने 8 वनडे, 4 टेस्ट और 4 ही टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 304, 220 और 81 रन बनाए हैं। 'किंग' की उपाधि पाने वाले खिलाड़ी के लिए ये आंकड़े शर्मिंदा करने वाले हैं।
लगातार आराम करने से कैसे फॉर्म में आएंगे Virat Kohli
खराब फॉर्म और लगातार मुकाबले छोड़ने की वजह से विराट कोहली की टीम इंडिया में जगह को लेकर भी खतरा बड़ा हो गया है। साथ ही युवा खिलाड़ी दमखम दिखते हुए विराट से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण वे बल्लेबाज की प्लेइंग एलेवन में जगह संकरी कर रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान से लेकर सुनील गावस्कर तक ने विराट के ब्रेक लेने पर नाराजगी जताई है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री और आशीष नेहरा समेत कई दिग्गजों ने उनको दिए गए आराम को सही ठहराया है। बहरहाल, अंत में विराट कोहली का फॉर्म में लौटना एशिया कप और आगामी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।