भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने शानदार करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट कोहली को 'किंग कोहली' के नाम से भी जाना जाता है, जो सिर्फ क्रिकेट के मामले में ही नहीं, बल्कि कारों के मामले में भी किसी किंग से कम नहीं हैं. कोहली का कार कलेक्शन जबरदस्त हैं. उनके गैराज में एक से बढ़कर शानदार लग्जरी कारें मौजूद हैं. तो आइए विराट कोहली के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
कार | कीमत |
Audi R8 V10 Plus | 2.72 करोड़ रुपये |
Audi R8 LMX | 2.97 करोड़ रुपये |
Audi A8 L | 1.58 करोड़ रुपये |
Audi Q8 | 1.33 करोड़ रुपये |
Audi Q7 | 81.18 लाख रुपये |
Audi RS 5 | 1.11 करोड़ रुपये |
Audi S5 | 80 लाख रुपये |
Bentley Continental GT | 4.04 करोड़ रुपये |
Bentley Flying Spur | 3.41 करोड़ रुपये |
Range Rover Vogue | 2.11 करोड़ रुपये |
Renault Duster | 13.59 लाख रुपये |
Toyota Fortuner | 37.58 लाख रुपये |
ऑडी कलेक्शन (The Audi Collection)
विराट कोहली के कार कलेक्शन में ढेरों ऑडी कारें हैं. ऑडी उन बड़े ब्रैंडों में से एक है जिसका विराट कोहली प्रचार करते हैं. वह न सिर्फ ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं, बल्कि वह खुद भी ऑडी के दीवाने हैं. ऑडी कारों के प्रति उनका जुनून बेशुमार है और उनके पास एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज़्यादा बेहतरीन ऑडी कारें हैं. उनके पास ऑडी के सात मॉडल की कारें हैं, जिनमें Audi R8 V10 Plus, Audi R8 LMX, Audi A8 L, Audi Q8, Audi Q7, Audi RS 5 और Audi S5 शामिल हैं.
बेंटले कलेक्शन (Bentley Collection)
विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी मुलिनर (Bentley Continental GT Mulinar) है, जिसे उन्होंने 2018 में खरीदा था. जब भी वह अपने होमटाउन में होते हैं, तो इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार में घूमते रहते हैं. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 500 PS और 660 Nm से ज़्यादा की जबरदस्त पावर जेनरेट करती है.
इसके अलावा कोहली के गैराज में एक और बेंटले फ्लाइंग स्पर (Bentley Flying Spur) है, जिसे वे अक्सर मुंबई में इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं. उन्हें कई बार एयरपोर्ट ड्रॉप और पिकअप के लिए इस कार का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. यह कार कॉन्टिनेंटल जीटी के समान 4.0-लीटर V8 इंजन पर चलती है.
लेम्बोर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan)
पूर्व भारतीय कप्तान ने 2015 में अपने लिए एक लेम्बोर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर (Lamborghini Gallardo Spyder) खरीदी थी, लेकिन 2017 में उन्होंने इस कार को बेच दिया. वर्तमान में कोहली के गैराज में लेम्बोर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan) है जो आइकॉनिक सीजर्स डोर्स और अपनी मजबूत v10 इंजन के लिए जानी जाती है. यह स्पोर्ट्स कार 3 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
लैंड रोवर रेंज रोवर वोग (Land Rover Range Rover Vogue)
किं कोहली के गैराज में एक सफेद रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue) भी है. यह एसयूवी उनके दिल्ली वाले घर में खड़ी है और हैरानी की बात यह है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भी यही मॉडल है, जिसे वह मुंबई में चलाती हैं. रेंज रोवर वोग को 4.4-लीटर V8 डीजल इंजन से शक्ति मिलती है, जो 335 PS और 740 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है.
रेनॉल्ट डस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Renault Duster and Toyota Fortuner)
विराट कोहली के पास हाई-एंड जर्मन और ब्रिटिश स्पोर्ट्स कारों से भरा गैराज है. इसके अलावा उनके पास रेनॉल्ट डस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है. यह कार उन्हें 2012 में एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दी गई थी.