Virat-Rohit के बीच All is Well? कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर Rohit Sharma हुए Shocked, जानिए क्या कुछ लिखा

Published - 16 Jan 2022, 05:08 AM

Virat Kohli

शनिवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ विराट के 7 साल लम्बे सुनहरे कप्तानी करियर का भी अंत हो गया. विराट के इस अचानक किये गए फैसले के बाद क्रिकेट और विराट के फैंस पूरी तरह अचंभित हैं। इसी कड़ी में वनडे और टी-20 के कप्तान नियुक्त किये गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपनी प्रतिकिया दी है।

Rohit Sharma की पोस्ट

रोहित शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "Shocked !! लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ विराट कोहली"।

भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर लड़ते नजर आते हैं विवादास्पद तौर से विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी हटाने के बाद विराट के फैंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बीसीसीआई (BCCI) के खिलाफ खूब हैशटैग ट्रेंड करवाएं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले विराट ने एक प्रेस वार्ता के जरिए साफ किया कि उनके और रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है।

Virat के फैंस हताश

Virat Kohli test Captaincy in Danger

अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी विराट कोहली के टेस्ट कप्तान से इस्तीफा देने के बाद भविष्य के लिए बधाई दी है। इससे काफी हद तक साफ होता है कि भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के बीच किसी भी टकराव नहीं है। लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी अभी तक अनसुनी है। क्योंकि बीते कुछ महीनों से जिस प्रकार विराट ने एकाएक फैसले किये हैं। उनसे भारतीय क्रिकेट के समर्थक इस समय हताश है।

Virat का टेस्ट कप्तान एक तौर पर रिकॉर्ड

Virat Kohli

इसके साथ ही आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड लाजवाब है। विराट ने कुल 68 टेस्ट मैचो में टीम की कप्तानी की, जिसमे 40 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई. कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान है. विराट की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने विदेशों में जाकर टेस्ट मैच जीतने का अदम्य साहस दिखाया। इस लिहाज से विराट कोहली सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान है।

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma bcci Rohit Sharma -Virat kohli