RCB की कप्तानी छोड़ने पर VIRAT KOHLI ने दी ये प्रतिक्रिया, बताया क्यों छोड़ी कप्तानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rcb ipl

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. आईपीएल में विराट कोहली भले ही अपनी टीम आरसीबी (RCB) को आईपीएल का खिताब ना दिला पाए हो, लेकिन उनकेफैंस हमेशा उन्हें टीम के कप्तान के रूप में देखना पसंद करती हैं. मगर उन्होंने पिछले सीजन में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था. जिसके बाद उनकी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने बताया कप्तानी क्यो छोड़ी थी.

Virat Kohli ने इसलिए छोड़ी कप्तानी

Virat Kohli

आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने बड़ा खुलासा किय़ा हैं. आरसीबी को आईपीएल का खिताब ना दिला पाए हो, जिसकी वजह से उन पर तरह तरह की टिप्पणियां की जाती थी. उन्होंने कहा है कि आरसीबी की कप्तानी से उन्हें निकाला नहीं गया था, बल्कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा दिया था. विराट कोहली ने आरसीबी के पोडकास्ट पर कप्तानी छोड़ने को लेकर अपना रिक्शन दिया हैं.

 "अगर उन्हें किसी प्रोसेस में उतना मजा नहीं आ रहा है तो उस चीज को वो छोड़ देंगे। लोग आपके फैसले को सही तरह से समझ नहीं पाते हैं। लोगों को अपनी एक उम्मीद आपसे रहती है। ये कैसे हुआ ? हम इससे हैरान हैं। इसमें हैरानी की कोई बात ही नहीं है। अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए मुझे थोड़े स्पेस की जरूरत थी और कहानी यहीं पर खत्म हो जानी चाहिए।"

सभी फॉर्मेट की कप्तानी को Virat Kohli ने कहा अलविदा

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद सभी फॉर्मेट की कप्तानी से अपना हाथ खींच लिया था. क्योंकि पिछले कुछ महीनों में विराट कोहली के साथ बहुत कुछ घटा. टीम इंडिया के टी20 कप्तानी उन्होंने खुद छोड़ने का फैसला लिया और बाद में बीसीसीआई मे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली. बीसीसीआई से विराट झगड़े खबरे आईं. जिसे दोनों ने ही नकार दिया था. हालांकि फैंस जानते थें बीसीसीआई और विराट के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. जिस कारण विराट कोहली एक के बाद एक कप्तानी छोड़ते चले जा रहे थे.

साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया. पिछले सीजन में आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. विराट कोहली आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में आरसीबी के लिए बगैर कप्तान के रूम में खेलते हुए नजर आएंगे.

IPL 2022 Virat Kohli